दुनिया के पांच ऐसे कुख्यात रेलवे स्टेशन, जहां जाने से कांपती है इंसानों की रूह
क्या है खबर?
रेल प्रत्येक देश के परिवहन का मुख्य आधार है, लेकिन कई बार ट्रेनों से हुई दुर्घटनाओं के कारण कई लोगों की आत्माएं आज भी इन रेलवे स्टेशनों पर भटकती रहती है।
इतना ही नहीं कई रेलवे स्टेशनों के आस-पास तो घने अंधेरे के साये में पत्तों की सरसराहट और झींगुरों की आवाज़ों के बीच कई आत्माओं को भी देखा गया है।
तो आइए जानें कि दुनिया के ऐसे कौन से रेलवे स्टेशन हैं, जहां भूतों का वास है।
#1
पेंटीयोनेस रेलवे स्टेशन, मेक्सिको
मेक्सिको सिटी की लाइन 2 पर स्थित इस कुख्यात पेंटीयोनेस रेलवे स्टेशन के बारे में यह कहा जाता है कि यहां पर कई आत्माओं का वास है, क्योंकि ये रेलवे स्टेशन दो कब्रिस्तान के बीच में बना हुआ है।
इसके अलावा इस रेलवे स्टेशन की सुरंग से भी अजीबो-गरीब आवाज़ें सुनाई देती है।
साथ ही कुछ लोगों ने तो इस स्टेशन पर कई परछाइयां भी देखी हैं, जो पलक झपकते ही गायब हो जाती हैं।
#2
बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन, भारत
भूतिया रेलवे स्टेशन की बात करें, तो पश्चिम बंगाल का बेगुनकोडोर रेलवे स्टेशन सबसे कुख्यात माना जाता है।
लोगों की किंवदंती के अनुसार, इस स्टेशन पर अकेले में जो भी पाया जाता है, उसकी जान खतरे में पड़ जाती है।
इसी वजह से साल 1967 के बाद से ही इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिया गया था।
लेकिन 45 साल से बंद इस स्टेशन को ममता बनर्जी की सरकार ने 2009 में खोलने का फैसला किया था।
#3
बी शान एमआरटी रेलवे स्टेशन, सिंगापुर
सिंगापुर के इस रेलवे स्टेशन को एक कब्रिस्तान पर बनाया गया है।
इस स्टेशन का उद्घाटन 1987 में किया गया था और तब से ही इस रेलवे स्टेशन पर विचलित कर देने वाली घटनाओं का अहसास किया जा रहा है।
1990 की बात है, एक दिन ट्रेन से उतरी एक महिला को ये अहसास हुआ कि उसे किसी के हाथों ने घेर लिया है।
वहीं, यहां काम करने वाले एक कर्मचारी को भी पटरी पर ताबूत चलता दिखाई दिया था।
#4
काउबाओ सबवे स्टेशन, चीन
यह रेलवे स्टेशन चीन के शंघाई में स्थित है।
कहते हैं कि इस रेलवे स्टेशन पर एक लड़की ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद से ही स्टेशन पर रात के समय चिखने चिल्लाने की आवाजें आती हैं।
इस स्टेशन पर अचानक नौ लोगों की मौत के बाद यह सुनने में आया कि किसी रहस्यमयी हाथ ने इन लोगों को मारा है।
इसलिए लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस स्टेशन को बंद कर दिया गया।
#5
कोनोली रेलवे स्टेशन, आयरलैंड
कोनोली रेलवे स्टेशन आयरलैंड में स्थित है।
इस स्टेशन के बारे में यह कहा जाता है कि 1941 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान इस स्टेशन को बम से उड़ाकर नष्ट कर दिया गया था।
लेकिन जब 2011 में इस स्टेशन का पुनर्निर्माण किया गया तो यहां पर लोगों को सैनिकों की आत्मा दिखने लगी थी।
जिसके बाद से ही इस रेलवे स्टेशन को हमेशा के लिए ही बंद कर दिया गया है।