अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने वाले भारतीयों की संख्या बढ़ी, इस साल 40,000 पकड़े गए
अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अवैध आव्रजन सबसे बड़ा मुद्दा था। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी अमेरिका की सीमाओं को सुरक्षित करने का वादा कर चुके हैं। इस बीच कनाडाई सीमा से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हुए इस साल 40,000 से अधिक भारतीयों को पकड़ा गया है। अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश करते हुए पकड़े गए लोगों में 22 प्रतिशत भारतीय हैं।
22 प्रतिशत बढ़ी भारतीयों की संख्या
आंकड़ों के अनुसार, 2022 में अवैध तरीके से अमेरिका में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ाए गए कुल लोगों में करीब 16 प्रतिशत भारतीय थे। 2023 में अमेरिका ने ऐसी कोशिश करते हुए 1.89 लाख लोगों को पकड़ा था, जिनमें 30,010 भारतीय थे। इस साल अमेरिका ने कनाडा की सीमा से अपने देश में घुसने की कोशिश करते हुए 1,98,929 लोगों को पकड़ा है, जिनमें 43,764 भारतीय हैं। ये कुल आंकड़े का 22 प्रतिशत है।
ट्रंप कनाडा को दे चुके हैं चेतावनी
अमेरिका और कनाडा के बीच सीमा मुद्दे पर हाल ही में तनाव बढ़ा है। ट्रंप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चेतावनी दे चुके हैं कि अगर सीमा मुद्दे को हल नहीं किया गया तो वे कनाडाई सामानों पर 25 प्रतिशत आयात शुल्क लगाएंगे। इसके बाद बीते दिन ही ट्रूडो ने फ्लोरिडा के मार-ए-लागो में ट्रंप के घर पर रात्रिभोज में हिस्सा लिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान सीमा और ड्रग्स के मुद्दे पर दोनों के बीच चर्चा हुई।
अवैध तरीके से अमेरिका क्यों जा रहे हैं भारतीय?
वाशिंगटन स्थित थिंक टैंक निस्केन सेंटर के एक विश्लेषण के अनुसार, "कनाडा भारतीयों के लिए एक अधिक सुलभ प्रवेश बिंदु बन रहा है, क्योंकि कनाडाई आगंतुक वीजा के लिए प्रोसेसिंग टाइम 76 दिन है, जबकि अमेरिकी वीजा के लिए प्रतीक्षा अवधि लगभग एक साल है। इसके अलावा मेक्सिको से सटी अमेरिकी सीमा पर सुरक्षा ज्यादा है, जबकि कनाडा से सटी अमेरिकी सीमा ज्यादा लंबी होने के साथ कम सुरक्षित है।"
न्यूजबाइट्स प्लस
अमेरिका केवल कनाडा और मेक्सिको के साथ सीमा साझा करता है। अमेरिका के 13 राज्य कनाडा के साथ 8,891 किलोमीटर, जबकि 4 राज्य मेक्सिको के साथ 3,145 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते हैं। इसके अलावा क्यूबा, बाहामास और रूस के साथ अमेरिका की समुद्री सीमा है। 3 एजेंसियां सीमा से जुड़ी व्यवस्था और सुरक्षा को देखती है। इनमें अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा, अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन और अमेरिकी स्टेट्स सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज शामिल हैं।