कनाडा में भारतीय राजनयिकों पर ऑडियो और वीडियो निगरानी जारी, केंद्र सरकार ने संसद में बताया
कनाडा और भारत के बीच कूटनीतिक तनाव को लेकर केंद्र सरकार ने संसद में जवाब दिया है। विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने राज्यसभा में बताया कि हाल में वैंकूवर स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के अधिकारियों को कनाडाई अधिकारियों ने बताया कि उन पर ऑडियो और वीडियो निगरानी रखी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि कनाडा की ओर से यह निगरानी आज भी जारी है और अधिकारियों के निजी संचार को भी रोका गया है।
भारत ने जताया है कड़ा विरोध, बातचीत बाधित
विदेश राज्य मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने इसे सभी राजनयिक प्रावधानों का घोर उल्लंघन बताते हुए 2 नवंबर, 2024 को एक नोट के जरिए नई दिल्ली में कनाडाई उच्चायोग के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत अपने राजनयिक कर्मियों और संपत्ति की सुरक्षा के लिए कनाडा से लगातार संपर्क कर रहा है, लेकिन इससे भारतीय-कनाडाई नागरिकों के लिए जरूरी सेवाएं बाधित हुई हैं। दूसरी तरफ चरमपंथी तत्वों की धमकी भी मिल रही है।
क्या है कनाडा और भारत के बीच विवाद?
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की जून 2023 को कनाडा एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सीधे तौर पर भारत पर आरोप लगाया। ट्रूडो ने कहा कि कनाडा सरकार भारतीय अधिकारियों और निज्जर की हत्या के बीच संबंधों पर 'विश्वसनीय आरोपों' की जांच कर रही है। इससे नाराज भारत ने ओटावा से अपने शीर्ष राजदूत को वापस बुलाया और कनाडा के 6 राजनयिकों को देश से निकाल दिया।