चीन का पाकिस्तान और श्रीलंका को कर्ज देना चिंताजनक, उठा सकता है जबरन फायदा- अमेरिका
अमेरिका ने चीन के पाकिस्तान और श्रीलंका को बड़े कर्ज दिए जाने को लेकर चिंता व्यक्त की है। अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि भारत के इन दो पड़ोसी देशों को दिए जा रहे कर्ज का इस्तेमाल उनका जबरन फायदा उठाने के लिए किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका क्षेत्र के देशों से बात कर रहा है, जिससे वे बिना किसी दबाव के अपने सभी निर्णय खुद ले सकें।
अमेरिका ने क्या कहा?
दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के अमेरिकी सहायक सचिव डोनाल्ड लू ने कहा, "भारत के निकटवर्ती पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, श्रीलंका और नेपाल) को चीन की ओर से दिए जा रहे कर्ज को लेकर हम अत्यधिक चिंतित हैं। हमें लगता है कि चीन इस कर्ज का इन देशों का जबरन फायदा उठाने के लिए कर सकता है।" डोनाल्ड लू का यह बयान अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन की तीन दिवसीय भारत यात्रा से पहले आया है।
भारतीय सेना के साझेदारी विकसित करने को हैं उत्सुक- पेंटागन
पेंटागन ने कहा है कि अमेरिका भारतीय सेना के साथ अपने संबंधों को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए उत्सुक है। पेंटागन के प्रेस सचिव वायु सेना ब्रिगेडियर जनरल पैट राइडर ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अमेरिका और भारत के बीच एक अच्छी साझेदारी है। हम भारतीय सेना के साथ अपने संबंधों को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए तत्पर हैं।" अमेरिका और भारत के बीच रक्षा साझेदारी 2,000 करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गई है।
पाकिस्तान को 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज देगा चीन
पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को बताया था कि चीनी डेवलपमेंट बैंक (CDB) ने पाकिस्तान को 70 करोड़ अमेरिकी डॉलर का कर्ज देने की मंजूरी दी है। उन्होंने कहा था कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान को इस हफ्ते के अंत तक यह रुपये मिलने की उम्मीद है, जिससे देश का विदेशी मुद्रा भंडार और बड़ा होगा। गौरतलब है कि दिवालिया होने की कगार पर खड़ा पाकिस्तान दूसरे देशों से कर्ज के लिए बातचीत कर रहा है।
IMF ने पाकिस्तान के सामने रखी हैं कठोर शर्तें
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) ने आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को बैलआउट पैकेज के लिए कठोर शर्तें रखी हैं। पाकिस्तान सरकार ने 21 फरवरी को मिनी बजट पेश किया था, जिसमें कई तरह की जरूरी चीजों पर टैक्स बढ़ाया गया। इसके तहत सेल्स टैक्स को 17 से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दिया गया है, वहीं लग्जरी सामान पर लगने वाला टैक्स 17 से बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है। इससे देश में महंगाई और बढ़ने की आशंका है।