UAE ने भारत सहित छह देशों से स्वास्थ्यकर्मियों को दी यात्रा की अनुमति
संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के कम होते प्रकोप को देखते हुए भारत सहित छह देशों से UAE में वैध निवास परमिट रखने और वैक्सीन की दोेनों खुराक लगवाने तथा स्वास्थ्यकर्मियों को यात्रा की अनुमति दी है। हालांकि, इसके लिए उसने वैक्सीन की दोनों खुराकों का प्रमाण पत्र और 72 घंटे पुरानी RT-PCR निगेटिव रिपोर्ट की बाध्यता लागू की है। स्वीकृत श्रेणी के लोग पांच अगस्त से यात्रा कर सकेंगे।
UAE सरकार ने 24 अप्रैल को लगाए थे यात्रा प्रतिबंध
बता दें भारत तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए UAE सरकार ने 24 अप्रैल को भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगाए थे। भारत में अलावा कई अन्य देशों पर भी प्रतिबंध लगाए गए थे। इनमें पाकिस्तान समेत दक्षिण अफ्रीका, अर्जेंटीना, ब्राजील, मिस्र, इथियोपिया, संयुक्त अरब अमीरात, लेबनान, इंडोनेशिया और वियतनाम आदि देश शामिल हैं। UAE ने इन सभी देशों को रेड लिस्ट में डाला था। इसका प्रमुख उद्देश्य कोरोना के डेल्टा और डेल्टा प्लस वेरिएंट को आने से रोकना था।
इन देशों के लोगों के लिए की यात्रा में छूट की घोषणा
NDTV के अनुसार, UAE के राष्ट्रीय आपातकालीन संकट और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और सामान्य नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने मंगलवार को कहा कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नाइजीरिया, नेपाल और युगांडा में रहने वाले और UAE में वैध निवास परमिट रखने वाले लोग 5 अगस्त से यात्रा कर सकेंगे। इसके अलावा इन देशों के UAE में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मी, शिक्षा क्षेत्र में काम करने वाले और राजनयिकों को भी यात्रा की छूट दी गई है।
UAE ने यात्रा के लिए लगाई वैक्सीन की दोनों खुराकों की बाध्यता
UAE प्रशासन ने इन छह देशों से आने वाले यात्रियों के लिए वैक्सीन की दोनों खुराकों का प्रमाण पत्र, 72 घंटे पुरानी RT-PCR टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट, अंतिम गंतव्य स्थल का स्वीकृति पत्र भी देना होगा। इसी तरह संबंधित हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए अलग-अलग लाउंज की व्यवस्था होने की भी बाध्यता लागू की है। आदेश में कहा गया है कि बिना RT-PCR रिपोर्ट के किसी को भी देश में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
UAE प्रशासन ने किया इन लोगों को छूट देने का निर्णय
UAE प्रशासन ने इन छह देशों से पढ़ाई, चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत, UAE के सरकारी अधिकारी और कर्मचारी तथा राजनयिकों को वैक्सीनेशन की बाध्यता से छूट देने का निर्णय किया है। प्रशासन का कहना है कि इन लोगों को मानवीय आधार पर छूट दी जाएगी, लेकिन इनके देश में पहुंचने के बाद उन्हें वैक्सीनेशन कराना होगा और 14 दिन का क्वारंटाइन समय भी पूरा करना होगा। बता दें कि इस छूट से हजारों लोगों को राहत मिलेगी।