Page Loader
पंजाब: पाकिस्तानी ड्रोन से भेजे जा रहे थे चीनी हथियार, BSF ने मार गिराया
पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन से भेजे गए चीनी हथियार BSF ने जब्त किए (तस्वीर : unsplash)

पंजाब: पाकिस्तानी ड्रोन से भेजे जा रहे थे चीनी हथियार, BSF ने मार गिराया

लेखन गजेंद्र
Jan 18, 2023
03:34 pm

क्या है खबर?

पंजाब के गुरदासपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान के ड्रोन से भेजे गए चीनी हथियारों और गोला-बारूद के जखीरा को सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जब्त कर लिया। BSF प्रवक्ता ने बताया कि 17 और 18 जनवरी की दरम्यानी रात को गुरदासपुर जिले के ऊंचा टकला सीमांत गांव में उसने पाकिस्तान से आ रहे ड्रोन की आवाज सुनी थी। इसके बाद जवानों ने संदिग्ध ड्रोन की दिशा में गोलीबारी की और जमीन पर कुछ गिरने की आवाज सुनी।

कार्रवाई

तलाशी में मिलीं चीनी पिस्तौल और गोलियां

BSF की ओर से बताया गया कि तलाशी अभियान में लकड़ी के बक्से से चीन में बनी चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 गोलियां बरामद की गईं। 3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा करने वाली BSF ने कहा कि जवानों की मुस्तैदी से हथियारों की तस्करी के मंसूबे को नाकाम किया गया। इलाके में जांच अभियान चल रहा है। बता दें, पिछले दिनों पंजाब के तरण तारण जिले में भी ड्रोन से हथियारों की तस्करी पकड़ी गई थी।