Page Loader
गुजरात: युवक ने लौटाया ट्रेन में छूटा अमेरिकी दंपति का पर्स, बोले- भारत वाकई खूबसूरत देश
गुजरात में यूट्यूबर अमेरिकन जोड़े का पर्स ट्रेन में छूट गया था (तस्वीर: वेबसाइट/@awaywithhays)

गुजरात: युवक ने लौटाया ट्रेन में छूटा अमेरिकी दंपति का पर्स, बोले- भारत वाकई खूबसूरत देश

लेखन गजेंद्र
Feb 06, 2023
03:51 pm

क्या है खबर?

सोशल मीडिया पर गुजरात का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक विदेशी महिला का ट्रेन में छूटा पर्स भुज के एक युवक को मिलता है और युवक इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क कर उन्हें पर्स लेने के लिए बुलाता है। मदद करने वाले युवक का नाम चिराग है, जो भुज में रेस्टोरेंट चलाता है। जब महिला अपने पति के साथ पर्स लेने पहुंची तो अपना पर्स पाकर काफी भावुक हो गई।

वायरल

"भारत एक खूबसूरत देश"

वीडियो में दिख रही दंपति अमेरिका की बताई जा रही है, जो भारत घूमने आई थी। दोनों यूट्यूबर हैं। महिला वायरल वीडियो में चिराग को उसकी मदद के लिए कुछ पैसे भी देती है, जो चिराग लेने से मना कर देता है। वीडियो में महिला कह रही है कि उसने भारत के बारे में काफी नकारात्मक बातें सुनी हैं, लेकिन यहां बहुत कुछ सकारात्मक है। उनके पति वीडियो में कह रहे हैं कि भारत सच में एक खूबसूरत देश है।

ट्विटर पोस्ट

वायरल वीडियो में लोग कर रहे तारीफ