दाऊद इब्राहिम पर पाकिस्तान मेहरबान, कराची एयरपोर्ट पर बिना पासपोर्ट जांच आ-जा रहे गुर्गे
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की डी-कंपनी की आतंकी फंडिंग की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को जानकारी मिली है कि दाऊद को पाकिस्तान से मदद मिल रही है। दाऊद और उसके गुर्गों को कराची एयरपोर्ट पर बिना इमिग्रेशन काउंटर पर जाए सिक्योरिटी चेक से जाने दिया जाता है। यह जानकारी NIA को छोटा शकील के बहनोई सलीम फ्रूट की पत्नी ने दी। पिछले दिनों NIA को पता चला था कि दाऊद ने कराची में दूसरी शादी की है।
दाऊद के गुर्गों के पासपोर्ट पर स्टैम्प तक नहीं लगती
NIA को पता चला है कि सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट का परिवार 2013-2014 के बीच तीन बार छोटा शकील की बेटी की शादी के लिए अवैध तरीके से पाकिस्तान जा चुका है। जांच एजेंसी का कहना है कि दाऊद और छोटा शकील से व्यापार के सिलसिले में मिलने आने वाले डी-कंपनी के लोगों का पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा पासपोर्ट चेक नहीं किया जाता और न ही स्टैम्प लगती है। उन्हें VIP लाउंज से रिसीव किया जाता है।