
चीन: प्रेमी के परिवार ने पहली मुलाकात में खिलाया सिंपल खाना तो प्रेमिका ने किया ब्रेकअप
क्या है खबर?
अभी तक आपने बहुत से रिलेशन टूटते देखे होंगे, जिनके पीछे कोई न कोई खास वजह रही होगी। हालांकि, चीन में इससे बिल्कुल वितरीत मामला सामने आया है।
यहां एक महिला ने अपने प्रेमी से सिर्फ इसलिए ब्रेकअप कर लिया क्योंकि उसके प्रेमी के माता-पिता ने पहली मुलाकात में उसे बहुत ही सिंपल खाना सर्व किया।
सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इस मामले पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
मामला
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला दक्षिण-पश्चिमी चीन के सिचुआन प्रांत का है।
20 वर्षीय प्रेमिका यहां दो दिनों के लिए अपने प्रेमी के माता-पिता के घर गई थी, ताकि वह उसके परिवार को समझ सके। इस दौरान प्रेमिका उत्सुक होने के साथ-साथ घबराई हुई भी थी।
हालांकि, जब सभी खाना खाने के लिए बैठे तो टेबल पर लगा सिंपल खाना देखकर महिला बेहद निराश हो गई क्योंकि उसे कुछ अलग और बेहतर खाने की उम्मीद थी।
खाना
सर्व किए गए खाने में ये चीजें थीं शामिल
प्रेमी के माता-पिता द्वारा सर्व किए गए खाने में नूडल्स, कद्दू का दलिया, तले हुए अंडे, स्टिर-फ्राई और ठंडे व्यंजन शामिल थे।
प्रेमिका ने जब इस बारे में प्रेमी से बात की तो उसने बताया कि यह आम दिनों वाला खाना है, जबकि प्रेमिका को उम्मीद थी कि उसे पहली मुलाकात में कुछ बेहतर खाने को दिया जाएगा।
इसके अलावा महिला को नूडल्स नहीं पसंद थे, फिर भी खाने के साथ नूडल्स की डिश जरूर दी गई।
ब्रेकअप
दो दिन तक प्रेमी के घर रहने के बाद महिला ने किया ब्रेकअप
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो दिनों तक प्रेमी के घर पर रहने के बाद प्रेमिका ने उससे ब्रेकअप करने का फैसला किया।
उसने अपना बैग पैक किया और प्रेमी से कहा कि वह उसके परिवार के साथ नहीं रह सकती है, इसलिए उसके साथ हमेशा के लिए रिश्ता खत्म करके जा रही है।
इसके बाद प्रेमिका ने इस पूरी घटना को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
प्रतिक्रिया
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दी ये प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर होने के बाद कई यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। किसी ने महिला का समर्थन किया तो किसी ने उसे गलत बताया।
एक यूजर ने लिखा, 'शादी से पहले सच जानना उसके लिए अच्छा रहा। परिवार वाले उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते।'
दूसरे यूजर ने लिखा, 'मेरे होमटाउन में खाना ऐसे ही सर्व किया जाता है। हम रोजाना नूडल्स और स्टोर किया गया खाना खाते हैं, इसलिए महिला का बर्ताव ठीक नहीं है।'