पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ बोले- भारत के साथ तीन युद्ध लड़कर सबक सीख चुका है पाकिस्तान
पाकिस्तान में जारी आर्थिक संकट के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बड़ा बयान सामने आया है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े हैं और पाकिस्तान ने अपना सबक सीख लिया है। उन्होंने आगे कहा कि वह भारत के साथ शांति वार्ता करने के लिए तैयार हैं। गौरतलब है कि पाकिस्तान में लोगों को खाने की किल्लत के साथ-साथ महंगाई से जूझना पड़ रहा है।
"हम शांति के साथ रहना चाहते हैं"
शहबाज शरीफ ने अल अरेबिया न्यूज चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा, "भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं और उन्हें एक-दूसरे के साथ ही रहना है। यह हम पर है कि हम शांति के साथ रहें, तरक्की करें या फिर झगड़ते रहें। हमने भारत के साथ तीन युद्ध लड़े। इससे लोगों को केवल गरीबी, बेरोजगारी ही मिली। हमने अपना सबक सीख लिया है। हम शांति के साथ रहना चाहते हैं। हम अपनी वास्तविक परेशानियों को सुलझाना चाहते हैं।"
भारत के साथ तीनों युद्ध में पाकिस्तान को मिली हार
भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मुख्य युद्ध हुए हैं। पहला युद्ध 1965 में और दूसरा युद्ध 1971 में तब हुआ था जब बांग्लादेश स्वतंत्र हुआ। दोनों देशों के बीच 1999 में करगिल युद्ध हुआ था। इन तीनों युद्ध में पाकिस्तान की हार हुई थी।
हम अपने संसाधन गोला-बारूद पर बर्बाद करना नहीं चाहते- शरीफ
शहबाज शरीफ ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा, "हम अपने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं और रोजगार देना चाहते हैं। हम अपने संसाधनों को बम और गोला-बारूद पर बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। मैं यही संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देना चाहता हूं।" उन्होंने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान परमाणु शक्ति वाले देश हैं और अगर युद्ध हुआ तो इसे बताने के लिए कौन जिंदा बचेगा।
पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर का राग
शहबाज ने कहा, "कश्मीर में हर वक्त मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर कश्मीरियों के अधिकारों को वापस ले लिया है। भारत में अल्पसंख्यकों पर जुल्म किए जा रहे हैं और यह सब कुछ रुकना चाहिए ताकि दुनिया में यह संदेश जाए कि भारत बातचीत के लिए तैयार है।" गौरतलब है कि शरीफ ने पहले भी कहा था कि कश्मीर मुद्दे को सुलझाए बिना भारत के साथ शांति संभव नहीं है।
पाकिस्तान में क्यों बढ़ रही है महंगाई?
पाकिस्तान सरकार पर खराब अर्थव्यवस्था के चलते लगातार विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण देश में आर्थिक तंगी हो गई है और महंगाई दर में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पाकिस्तान कर्ज में डूबा हुआ है और आटे जैसी जरूरी सामग्री का आयात भी नहीं हाे पा रहा है। देश के बंदरगाहाें पर खाद्य सामग्री और दवाएं अटकी पड़ी हैं क्योंकि पाकिस्तान इनका भुगतान नहीं कर पा रहा है।