अमेरिकी वीजा का इंतजार कर रहे भारतीय अब दूसरे देशों से भी कर पाएंगे आवेदन
अमेरिका ने लंबे समय से उसके वीजा का इंतजार कर रहे भारतीयों के लिए एक नई शुरुआत की है। भारत में अमेरिकी दूतावास ने रविवार को बताया कि विदेश की यात्रा कर रहे भारतीय उस देश में मौजूद अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास से वीजा के लिए आवेदन कर पाएंगे। गौरतलब है कि अमेरिकी वीजा पाने के लिए अब भी भारतीयों को अपॉइंटमेंट प्राप्त करने में 500 से अधिक दिनों का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
2.5 लाख से अधिक अतिरिक्त वीजा अपॉइंटमेंट हुए जारी
एक वरिष्ठ अमेरिकी वीजा अधिकारी ने बताया कि अमेरिका भारत में लंबी प्रतीक्षा अवधि को समाप्त करने के लिए काफी प्रयास कर रहा है। इसके लिए भारत में कांसुलर अधिकारियों का एक कैडर भेजना और भारतीय वीजा आवेदकों के लिए जर्मनी और थाईलैंड में विदेशी दूतावासों को खोलना शामिल है। बता दें कि भारत में अमेरिकी मिशनों ने दो सप्ताह पहले 2.5 लाख से अधिक अतिरिक्त B1 और B2 वीजा अपॉइंटमेंट जारी किए हैं।
थाईलैंड में वीजा साक्षात्कार के लिए प्रतीक्षा अवधि सिर्फ 14 दिन
अमेरिकी दूतावास ने थाईलैंड का उदाहरण देते हुए बताया कि अगले कुछ महीनों में वहां की यात्रा पर जा रहे भारतीय B1 और B2 वीजा (व्यवसाय और पर्यटन) के लिए अपॉइंटमेंट हासिल कर सकते हैं। बतौर रिपोर्ट्स, थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में B1 और B2 वीजा के साक्षत्कार के लिए प्रतीक्षा अवधि सिर्फ 14 दिन है, जबकि कोलकाता और मुंबई में स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में प्रतीक्षा अवधि में क्रमशः 589 और 638 दिन है।
सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम से आवदेन कर रहे भारतीय
ट्रैवेल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव अनिल कलसी ने कहा कि जो भारतीय तत्काल अमेरिका जाना चाहते हैं, वे लोग पहले से ही अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करने के लिए किसी और देश में जा रहे हैं क्योंकि भारत में प्रतीक्षा समय काफी लंबा है। उन्होंने कहा कि जिन देशों में लोग अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन कर रहे हैं उनमें सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं।
अमेरिका ने शुरू किए हैं विशेष साक्षात्कार
बता दें कि वीजा मिलने में हो रही देरी को कम करने के लिए अमेरिका ने हाल ही में विशेष साक्षात्कार आयोजित करने शुरू किए हैं। इसके लिए दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास के अलावा हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में काउंसलर स्टाफ को बढ़ाया गया है। वहीं आने वाले महीनों में चुनिंदा शनिवार के दिनों आवेदकों के लिए अतिरिक्त स्लॉट को खोला जाएगा और कार्यदिवस संचालन के घंटे भी बढ़ा दिए हैं।