अमेरिका में तेजी से फैल रहे ओमिक्रॉन के दो नए सब-वेरिएंट्स; चीन में रिकॉर्ड नए मामले
अमेरिका में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के दो सब-वेरिएंट्स तेजी से फैल रहे हैं और नए मामलों में इनकी हिस्सेदारी बढ़ती जा रही है। अमेरिकी रोग नियंत्रण केंद्र (CDC) के अनुसार, ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BA.5 से निकले BQ.1 और BQ.1.1 सब-वेरिएंट्स अमेरिका में अपनी जड़ें जमा रहे हैं और नए मामलों में इनकी हिस्सेदारी 35 प्रतिशत तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य अधिकारी और वैक्सीन कंपनियां इन दोनों सब-वेरिएंट्स पर करीबी नजर रखे हुए हैं।
अक्टूबर में नए मामलों में मात्र 9 प्रतिशत थी दोनों सब-वेरिएंट्स की हिस्सेदारी
अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, 15 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में अमेरिका के नए मामलों में BQ.1 और BQ.1.1 सब-वेरिएंट्स की हिस्सेदारी लगभग नौ प्रतिशत थी और नवंबर के पहले हफ्ते तक ये आंकड़ा बढ़कर 35 प्रतिशत से अधिक हो गया। नए मामलों में से लगभग 19 प्रतिशत BQ.1.1 के और लगभग 16.5 प्रतिशत मामले BQ.1 के हैं। अभी अमेरिका में रोजाना 38,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं, जो अधिक चिंताजनक नहीं हैं।
कितने खतरनाक हैं नए सब-वेरिएंट्स?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, BQ.1 और BQ.1.1 सब-वेरिएंट्स में ऐसे म्यूटेशन हैं जिनके कारण इम्यून सिस्टम के लिए इन्हें पहचान कर नष्ट करना मुश्किल हो जाता है। इससे ये वेरिएंट्स वैक्सीन लगवा चुके और पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी संक्रमित करने में कामयाब रहते हैं। WHO के अनुसार, दुनियाभर में अभी ओमिक्रॉन के 300 से अधिक सब-वेरिएंट्स फैले हुए हैं। इनमें से 95 प्रतिशत BQ.1 और BQ.1.1 की तरह BA.5 से निकले हैं।
महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है अमेरिका
बता दें कि अमेरिका कोरोना वायरस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, अमेरिका में अब तक 9.77 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है और 10.72 लाख लोगों की मौत हुई है। भारत दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां 4.46 करोड़ लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 5.30 लाख लोगों की मौत हुई है। फ्रांस तीसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है।
चीन में छह महीने में सबसे अधिक दैनिक मामले
अमेरिका में नए वेरिएंट्स के प्रसार के बीच चीन में दैनिक मामले रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। शनिवार को चीन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,420 नए मामले सामने आए जो पिछले छह महीने में सबसे अधिक हैं। देश के अधिकतर हिस्से में बेहद कड़ी पाबंदियों वाली जीरो कोविड नीति लागू होने के बावजूद ये मामले सामने आए हैं। राजधानी बीजिंग में भी 43 लक्षण वाले मामले सामने आए।