कोरोना: UK में ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ वैक्सीन को मंजूरी, भारत में भी चल रही तैयारी
क्या है खबर?
दुनिया में बढ़ते कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रकोप को देखते हुए यूनाटेड किंगडम (UK) ने बड़ा कदम उठाया है।
वहां के ड्रग रेगुलेटर ने ओमिक्रॉन वेरिएंट के प्रसार को देखते हुए उसके खिलाफ फार्मा कंपनी मॉडर्ना द्वारा तैयार की गई अपडेटेड वैक्सीन को वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक के रूप में मंजूरी दे दी है।
इसी के साथ ब्रिटेन ओमिक्रॉन को टारगेट करने वाली वैक्सीन को मंजूरी देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
आधार
क्लिनिकल ट्रायल के डाटा के आधार पर दी मंजूरी
UK के ड्रग रेगुलेटर ने क्लिनिकल ट्रायल के डाटा के आधार पर इस वैक्सीन को इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
कंपनी के डाटा में बताया गया है कि बूस्टर खुराक के लिए बनाई गई यह अपडेटेड वैक्सीन ओमिक्रॉन (BA.1) वेरिएंट और कोरोना के मूल वेरिएंट दोनों के खिलाफ मजबूत इम्यूनिटी पैदा करने में सफल रही है।
ऐसे में ड्रग रेगुलेटर ने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों में बूस्टर खुराक के रूप में इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है।
बयान
सुरक्षा, क्वालिटी और प्रभाव के मानदंडों पर खरी उतरी है वैक्सीन- MHRA
ब्रिटेन के मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) की ओर से कहा गया है कि मॉडर्ना की इस अपडेटेड वैक्सीन को जांच में सुरक्षा, क्वालिटी और प्रभाव के मानदंडों पर खरा पाया गया है।
इसी तरह MHRA ने एक खोजपूर्ण विश्लेषण का भी हवाला दिया है, जिसमें वैक्सीन को वर्तमान में प्रमुख ओमाइक्रोन के सब-वेरिएंट BA.4 और BA.5 के खिलाफ भी अच्छी इम्यूनिटी पैदा करने वाला पाया गया है। यह राहत की बात है।
भारत
भारत में ओमिक्रॉन वेरिएंट के खिलाफ तैयार हो रही खास वैक्सीन- पूनावाला
इधर, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) अदार पूनावाला ने NDTV से कहा, "भारत में ओमिक्रोन वेरिएंट के खिलाफ एक खास वैक्सीन तैयार हो रही है और इसके साल के अंत तक बाजार में आने की उम्मीद है। SII नोवावैक्स के साथ मिलकर इस पर काम कर रहा है।"
उन्होंने कहा, "यह वैक्सीन विशेष तौर पर ओमिक्रोन के BA.5 सब-वेरिएंट के खिलाफ सबसे ज्यादा कारगर साबित होगी।"
महत्वपूर्ण
बूस्टर खुराक के रूप में काफी महत्वपूर्ण होगी वैक्सीन- पूनावाला
पूनावाला ने कहा, "मुझे लगता है कि यह वैक्सीन एक बूस्टर खुराक के रूप में काफी महत्वपूर्ण होगी। भारत के लिए एक ओमिक्रोन विशिष्ट वैक्सीन को बढ़ावा देना बेहतर है। ये दिखाता है कि ओमिक्रोन हल्का वेरिएंट नहीं है, ये गंभीर बुखार लेकर आता है।"
उन्होंने आगे कहा, "वर्तमान में दुनियाभर में बढ़ते ओमिक्रॉन वेरिएंट और उसके सब-वेरिएंट के मामलों को देखते हुए उसके खिलाफ वैक्सीन तैयार करना बेहद जरूरी हो गया है।"
संक्रमण
भारत और दुनिया में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 14,917 नए मामले आए और 32 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 4,42,68,381 पर पहुंच गई। इनमें से 5,27,069 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,17,508 पर पहुंच गई है।
इसी तरह दुनिया में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59.04 करोड़ पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 64.35 लाख की मौत हो चुकी है। अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश है।