दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हर रोज हो रही 8-10 मौतें, उपराज्यपाल ने जताई चिंता
क्या है खबर?
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी नहीं आ रही है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं।
इसी तरह दिल्ली में भी मामलों में तेज इजाफा हो रहा है। यहां पिछले कई दिनों से संक्रमण के कारण हर रोज 8-10 मरीजों की मौत हो रही है।
ऐसे में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को इस पर चिंता जताते हुए लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील की है।
संक्रमण
दिल्ली में क्या है कोरोना संक्रमण की स्थिति?
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में सोमवार को 14.57 की संक्रमण दर के साथ 1,227 नए मामले सामने आए हैं और आठ मरीजों की मौत हुई है।
सबसे बड़ी चिंता महामारी से होने वाली मौतें हैं। बीते कुछ दिनों से हर रोज औसतन 8-10 मरीजों की मौत हो रही है।
इसके साथ दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 19,85,822 हो गई है। इनमें से 26,389 की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की संख्या 7,519 पर पहुंच गई है।
जानकारी
दिल्ली में लगातार 12 दिनों तक आए 2,000 से अधिक मामले
दिल्ली में रविवार को लगातार 12वें दिन 2,000 से अधिक संक्रमण के मामले आए। इस दौरान संक्रमण की दर भी 10 प्रतिशत से ऊपर बनी हुई रही। शहर में रविवार को 2,162 और शनिवार को 2,031 नए मामले सामने आए थे।
परेशानी
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ सुनीला गर्ग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना से रिकवरी की दर अच्छी है, लेकिन मामले बढ़ रहे हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी आई है। वर्तमान में 9,000 से अधिक (कोविड) बिस्तरों पर मरीज हैं।
उन्होंने बताया कि इस समय 2,129 ICU बेड्स में से 20 पर मरीज भर्ती है, वहीं 65 मरीज वेंटिलेशन पर हैं। उन्होंने लोगों को घबराने की जगह सावधानी बरतने की अपील की है।
चिंता
उपराज्यपाल ने बढ़ती मौतों पर जताई चिंता
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले और मौतों को लेकर चिंता जताई है।
उन्होंने ट्वीट किया, 'हम कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि देख रहे हैं, लगातार उच्च सकारात्मकता और दोबारा संक्रमण के मामले चिंताजनक है। हमें मानना होगा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। मैं सभी से कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं। हमें महामारी से बचाव के लिए सतर्क रहना ही होगा।'
संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 8,813 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,42,77,194 हो गई है। इनमें से 5,27,098 मरीजों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,11,252 हो गई है।
देश में पिछले कई हफ्तों से मामले 10,000 से 15,000 के बीच स्थिर बने हुए हैं, हालांकि कई राज्यों में पॉजिटिविटी रेट बढ़ रही है।