इजरायल को झटका, फिलिस्तीन को राज्य की मान्यता देंगे स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे
क्या है खबर?
गाजा पट्टी में बढ़ते मानवीय संकट के चलते इजरायल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब 3 देशों ने फिलिस्तीन को लेकर बड़ा फैसला किया है।
नॉर्वे, स्पेन और आयरलैंड ने कहा कि वो फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देने जा रहे हैं। तीनों देश इस फैसले को 28 मई को औपचारिक मंजूरी दे देंगे।
इस फैसले से इजरायल आगबबूला हो गया है और उसने आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूत वापस बुला लिए हैं।
आयरलैंड
क्या बोले आयरलैंड के प्रधानमंत्री?
आयरलैंड के प्रधानमंत्री साइमन हैरिस ने कहा, "फिलिस्तीन एक संप्रभु राज्य के रूप में मान्यता प्राप्त करने का वैसा ही हकदार है, जैसा आयरलैंड सालों पहले ब्रिटेन से आजादी की लड़ाई लड़ने के बाद था। हम अब इस निर्णय को प्रभावी बनाने के लिए जो भी राष्ट्रीय कदम आवश्यक होंगे, वो उठाएंगे। मुझे विश्वास है कि आने वाले हफ्तों में और भी देश इस महत्वपूर्ण कदम को उठाने में हमारे साथ शामिल होंगे।"
स्पेन
स्पेन बोला- नेतन्याहू दो-राज्य समाधान को खतरे में डाल रहे
स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सान्चेज ने कहा, "मैं एक बात स्पष्ट करना चाहता हूं, यह मान्यता किसी के खिलाफ नहीं है और यहूदियों के खिलाफ तो बिल्कुल नहीं है। न ही यह हमास के पक्ष में है। समय आ गया है कि हम शब्दों से काम की ओर बढ़ें। बेंजामिन नेतन्याहू गाजा में दर्द और विनाश की नीति के साथ दो-राज्य समाधान को खतरे में डाल रहे हैं। 28 मई को स्पेन का मंत्रिमंडल फिलिस्तीन को राज्य की मान्यता देगा।"
इजरायल
इजरायल ने वापस बुलाए राजदूत
इजरायल ने कहा कि वह फैसलों के विरोध में आयरलैंड और नॉर्वे से अपने राजदूतों को तत्काल प्रभाव से वापस बुला रहा है।
इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल काट्ज ने कहा, "होलोकॉस्ट के बाद हमास आतंकवादी संगठन द्वारा यहूदियों के सबसे बड़े नरसंहार को अंजाम देने, दुनिया द्वारा देखे गए जघन्य यौन अपराधों के बाद भी इन देशों ने फिलिस्तीनी राज्य को मान्यता देकर हमास और ईरान को पुरस्कृत करने का फैसला किया है।"
PLO
फैसले को PLO ने बताया ऐतिहासिक क्षण
फिलिस्तीन मुक्ति संगठन (PLO) की कार्यकारी समिति के महासचिव हुसैन अल-शेख ने फैसले पर स्पेन, आयरलैंड और नॉर्वे का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा, "ये ऐतिहासिक क्षण है, जिसमें फिलिस्तीनी संघर्ष, पीड़ा, दर्द, कब्जा, नस्लवाद, हत्या, उत्पीड़न, दुर्व्यवहार और विनाश के लंबे दशकों के बाद स्वतंत्र दुनिया ने सत्य और न्याय के लिए जीत हासिल की। हम दुनिया के उन देशों को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने फिलिस्तीन को स्वतंत्र राज्य की मान्यता दी है और आगे देंगे।"
मान्यता
कितने देश फिलिस्तीन को देते हैं राज्य की मान्यता?
संयुक्त राष्ट्र (UN) के 193 सदस्य देशों में से 143 फिलिस्तीन को बतौर राज्य मान्यता देते हैं।
यूरोपीय संघ (EU) फिलिस्तीन को मान्यता नहीं देता, लेकिन इसके 27 में से केवल 8 देश- पोलैंड, बुल्गारिया, रोमानिया, हंगरी, चेक गणराज्य, स्लोवाकिया, स्वीडन और साइप्रस फिलिस्तीन को राज्य के रूप में मान्यता देते हैं।
कैमरून और इरिट्रिया को छोड़कर सभी अफ्रीकी देश भी फिलिस्तीन को एक राज्य के रूप में मान्यता देते हैं।