कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे स्पेन में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्पेन में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई है। संक्रमण को काबू करने के लिए यहां रात को कर्फ्यू लगाया गया है। रविवार रात से लागू हुए ये प्रतिबंध अगले छह महीनों तक जारी रह सकते हैं। प्रधानमंत्री पेद्रो सांचेज ने कहा कि रात 11 बजे से लेकर अगली सुबह 6 बजे तक लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। आइये, इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
हम बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं- सांचेज
सांचेज ने अपने मंत्रीमंडल के साथ बैठक के बाद देश के नाम संबोधन में कहा कि यह सच्चाई है कि यूरोप और स्पेन कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हम बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। ये पिछले 50 सालों में सबसे गंभीर हालात हैं।" रात में लगाया गया कर्फ्यू काम पर आने-जाने वाले, दवाइयां खरीदने वालों, बुजुर्ग और छोटे बच्चों की देखरेख के लिए बाहर आए लोगों पर लागू नहीं होगा।
क्षेत्रीय नेता लगा सकेंगे अतिरिक्त पाबंदियां
प्रधानमंत्री सांचेज ने यह भी कहा कि अलग-अलग क्षेत्र अगर रात के कर्फ्यू के समय में अपने हिसाब से कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो वो इसे एक घंटे आगे-पीछे कर सकते हैं। इसके अलावा उन्हें पर्यटन के लिए स्थानीय सीमाओं को बंद करने और छह से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगाने का भी अधिकार होगा। बीबीसी के अनुसार, स्पेन के 17 में से आधे से ज्यादा क्षेत्र कठोर पाबंदियां लागू करने की मांग कर रहे थे।
दूसरी बार लागू की गईं कड़ी पाबंदियां
स्पेन के विकेंद्रीकृत स्वास्थ्य तंत्र को चलाने वाले कई स्थानीय नेता बीते कुछ दिनों से सरकार से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने की मांग कर रहे थे। इसके लागू होने के बाद प्रशासन के लिए तेजी से काम करना आसान हो जाता है और उन्हें कोई कदम उठाने के लिए कम मंजूरियों की जरूरत होती है। महामारी की शुरुआत के बाद यह दूसरी बार है जब स्पेन में इस तरह की पाबंदियां लागू की गई है।
स्पेन में संक्रमितों की संख्या 10 लाख पार
इससे पहले अप्रैल में स्पेन कोरोना वायरस महामारी का बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा था। उस समय भी संक्रमण को नियंत्रण में लाने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था। यह दुनिया के सबसे कठोर लॉकडाउन में से एक था। पिछले कुछ दिनों में स्पेन में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में तेजी देखी गई है। यहां अब तक 10.46 लाख लोगों में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से 34,752 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है।
पड़ोसी देश फ्रांस में भी बिगड़ रहे हालात
स्पेन से पहले फ्रांस ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अपने बड़े शहरों में रात के कर्फ्यू का ऐलान किया था। यहां रात के 9 बजे से सुबह के 6 बजे तक लोगों को घरों में रहने को कहा गया है। रविवार को फ्रांस में महामारी के रिकॉर्ड 52,010 मामले सामने आए थे। इसके बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या 11.30 लाख और मृतकों की संख्या 34,673 हो गई है।
दुनियाभर में 4.30 करोड़ लोग संक्रमित
जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक लगभग 4.30 करोड़ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 11.54 लाख लोगों की मौत हुई है। सबसे अधिक प्रभावित अमेरिका में 86.36 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और लगभग 2.25 लाख लोगों की मौत हुई है। दूसरे पायदान पर मौजूद भारत में 79 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1.19 लाख लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण जान गंवानी पड़ी है।