
राहुल गांधी ने आत्महत्या पर चुटकला सुनाने पर प्रधानमंत्री को घेरा, कहा- मजाक नहीं उड़ाना चाहिए
क्या है खबर?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आत्महत्या से जुड़ा एक चुटकुला सुनाने पर घेरा है।
राहुल ने ट्वीट किया, 'हजारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं। प्रधानमंत्री को उनका मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।'
इससे पहले प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने लिखा, 'डिप्रेशन और आत्महत्या, खासकर युवाओं में, कोई हंसी का विषय नहीं है।'
उन्होंने कुछ आंकड़े देते हुए लिखा था, 'यह त्रासदी है मजाक नहीं।'
निशाना
क्या कहा था प्रधानमंत्री ने?
प्रधानमंत्री ने रिपब्लिक टीवी के कार्यक्रम में बोलते हुए एक चुटकुला सुनाया था। इसमें आत्महत्या का जिक्र था। इसका वीडियो प्रियंका गांधी ने ट्विटर पर साझा किया है।
मोदी ने अपने चुटकुले में कहा, "एक प्रोफसर की बेटी ने आत्महत्या की और एक चिट छोड़ी, जिसमें कांकरिया नदी में कूदने का जिक्र किया। सुबह प्रोफेसर को चिट्ठी मिली तो उसे पढ़कर प्रोफसर को गुस्सा आया। वह सोचने लगे कि मेरी लड़की अभी भी कांकरिया की स्पेलिंग गलत लिखती है।"
ट्विटर पोस्ट
राहुल गांधी ने आत्महत्या पर चुटकले के लिए प्रधानमंत्री को घेरा
This tweet is for this video pic.twitter.com/jWdP0ade0J
— Abhishek Anand Journalist 🇮🇳 (@TweetAbhishekA) April 27, 2023