अमेरिका: पेंसिल्वेनिया में दिवाली का राजकीय अवकाश घोषित, लोगों को मिलेगी छुट्टी
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में भारत के प्रमुख हिंदू त्योहार दिवाली को राजकीय अवकाश घोषित किया गया है। अब लोग दिवाली पर छुट्टी का मजा ले सकेंगे। यह जानकारी पेंसिल्वेनिया के सीनेटर निकिल सावल ने ट्वीट कर दी। पेंसिल्वेनिया के सीनेटर ग्रेग रोथमैन और सावल ने इसका प्रस्ताव तैयार किया था, जिस पर सबकी सहमति से निर्णय लिया गया। बता दें कि अमेरिका के व्हाइट हाउस में भी दिवाली पर रोशनी होती है और राष्ट्रपति बधाई देते हैं।
पेंसिल्वेनिया में रहते हैं 2 लाख दक्षिण एशियाई लोग
पेंसिल्वेनिया प्रांत में 2 लाख दक्षिण एशियाई लोग रहते हैं। इनमें से अधिकतर लोग दिवाली का त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाते हैं। सीनेटर निकिल सावल ने कहा कि हर साल दिवाली का त्योहार घर, मंदिर और सार्वजनिक जगह पर काफी धूमधाम से मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस त्योहार को आधिकारिक रूप से अवकाश घोषित करके वह आपसी भाईचारा बढ़ाना चाहते हैं और सांस्कृतिक तालमेल मजबूत करना चाहते हैं। इस साल दिवाली 12 नवंबर को है।