अमेरिका: प्रशिक्षण के दौरान अलास्का में सेना के 2 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 3 पायलट की मौत
अमेरिका के अलास्का में प्रशिक्षण के दौरान सेना के 2 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में 3 पायलट की मौत हुई है। अमेरिकी सेना अलास्का के प्रवक्ता जॉन पेनेल ने बताया कि प्रत्येक हेलीकॉप्टर में 2 लोग सवार थे। वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, सैन्य अधिकारियों ने बताया कि मध्य अलास्का में 2 अपाचे हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण से लौटते वक्त दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं जिसमें 3 लोगों की जान गई है। AH-64 अपाचे हेलीकॉप्टर फेयरबैंक्स के पास स्थित फोर्ट वेनराइट के थे।
पिछले महीने केंटुकी में हुआ था हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
अमेरिकी सेना का कहना है कि हादसे के कारणों की जानकारी नहीं हुई है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। बता दें, अमेरिकी सेना से जुड़े हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने की साल में दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले पिछले महीने केंटुकी में एक हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था जिसमें 9 सैनिक मारे गए थे। वहीं फरवरी में भी एक अपाचे दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें 2 सैनिक घायल हुए थे। हेलीकॉप्टर ने तालकीतना से उड़ान भरी थी।