स्विटजरलैंड के नेउचटेल में दुर्घटनाग्रस्त हुआ यात्री विमान, कई लोगों की मौत
पश्चिमी स्विट्जरलैंड के नेउचटेल में शनिवार सुबह (स्थानीय समयानुसार) एक पर्यटक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें कई लोगों की मौत होने की खबर है। कई रिपोर्टों में कहा गया है कि हादसा सुबह करीब 10:20 बजे (स्थानीय समयानुसार) नेउचटेल की पहाड़ियों के बीच स्थित जंगल में हुआ है। स्थानीय पुलिस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फ्रेंको-स्विस सीमा के पास पोंट्स-डी-मार्टेल में एक विमान हादसा हुआ है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
विमान दुर्घटना के मामलों की जांच शुरू
स्विस ब्रॉडकास्टर RTN के अनुसार, हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस खोज और बचाव अभियान दल के साथ मौके पर पहुंच गई है। इसके बाद कुछ लोगों के शव विमान से बाहर पड़े मिले तो कुछ को कॉकपिट से निकाला गया। पुलिस के अनुसार, अभी हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। कारणों का पता लगाने के लिए घटना की उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। जल्द ही मृतकों की संख्या का खुलासा किया जाएगा।
चौक्स-डी-फोंड्स से भरी थी विमान ने उड़ान
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना देने के दौरान वह इससे जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा करेंगे, जिसमें मृतकों और घायलों की कुल संख्या के साथ दुर्घटना के कारणों पर भी रोशनी डालेंगे। हालांकि, AFP की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि स्विस-पंजीकृत एक इंजन वाले इस विमान ने पर्यटकों को लेकर चौक्स-डी-फोंड्स हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और कुछ देर बाद यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
इस खबर को शेयर करें