Page Loader
सत्यपाल मलिक जांच के घेरे में, पुराने रिश्वत के मामले में संपर्क कर सकती है CBI 
सत्यपाल मलिक से पुराने रिश्वत मामले में संपर्क कर सकती है CBI

सत्यपाल मलिक जांच के घेरे में, पुराने रिश्वत के मामले में संपर्क कर सकती है CBI 

लेखन गजेंद्र
Apr 28, 2023
11:19 am

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) पुराने रिश्वत के मामले में पूछताछ के लिए संपर्क कर सकती है। मामला एक स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित है जिसे कथित रूप से मलिक को आगे बढ़ाने के लिए कहा गया था। उस समय मलिक जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल थे और उन्होंने इसे मना कर दिया था। CBI की टीम मामले में उनका बयान दर्ज करने और अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए उनके घर पहुंच सकती है।

जांच

क्या है मामला?

दरअसल, मलिक ने दावा किया था कि 23 अगस्त, 2018 और 30 अक्टूबर, 2019 के बीच जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रहने के दौरान कुछ फाइलों को मंजूरी देने के लिए उन्हें रिश्वत की पेशकश की गई थी। पिछले साल CBI ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था और 6 राज्यों में छापेमारी की थी। कुछ दस्तावेज एजेंसी के हाथ लगे थे। बता दें, मलिक काफी दिनों से नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं और उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं।