डोनाल्ड ट्रंप फिर लड़ेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव, किया उम्मीदवारी का ऐलान
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर व्हाइट हाउस के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। मंगलवार को फ्लोरिडा में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि वो 2024 में राष्ट्रपति का चुनाव लड़ेंगे। यह तीसरी बार होगा, जब ट्रंप इस रेस में शामिल हो रहे हैं। 2016 में बराक ओबामा के बाद ट्रंप राष्ट्रपति बने थे और 2020 में वो मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडन के हाथों हार गए थे।
अमेरिका को फिर महान बनाना है- ट्रंप
अमेरिकी झंडों से सजे कमरे से अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा, "अमेरिका को फिर से महान बनाने के लिए मैं आज रात अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी का ऐलान कर रहा हूं। मैं यह चुनाव इसलिए लड़ रहा हूं कि क्योंकि मुझे लगता है कि अभी तक दुनिया ने इस देश का असली वैभव नहीं देखा है। हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे।" ट्रंप पहले भी चुनाव में यह नारा इस्तेमाल कर चुके हैं।
ट्रंप ने चुनावों के लिए गठित की समिति
इस ऐलान से पहले ट्रंप ने 'डोनाल्ड जे ट्रंप फॉर प्रेसीडेंट 2024' नाम से समिति बनाकर इसके दस्तावेज चुनाव आयोग में जमा किए थे। बता दें कि रिपब्लिकन उम्मीदवार की औपचारिक घोषणा में अभी काफी समय बाकी है। अभी शुरुआती चरण के आंतरिक चुनावों में भी एक साल का समय बचा हुआ है। हालांकि, जानकारों का मानना है कि ट्रंप इतनी जल्दी ऐलान कर संभावित उम्मीदवारों की राह मुश्किल करने की योजना के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
मध्यावधि चुनावों में ट्रंप के हाथ लगी निराशा
हाल ही में संपन्न हुए मध्यावधि चुनाव में ट्रंप को निराशा हाथ लगी है। दरअसल, ट्रंप ने कई रिपब्लिक उम्मीदवारों का समर्थन किया था और उन्हें उनकी जीत की उम्मीद थी, लेकिन वो चुनाव हार गए। रिपब्लिकन पार्टी को भी इन चुनावों में उम्मीद के मुताबिक परिणाम हासिल नहीं हुए थे। चुनाव परिणामों के बाद कई प्रमुख रिपब्लिकन नेताओं ने कमजोर उम्मीदवार उतारने के लिए ट्रंप की आलोचना की थी।
ट्रंप के खिलाफ चल रही हैं कई मामलों में जांच
76 वर्षीय ट्रंप ऐसे समय में अपनी पार्टी से उम्मीदवार बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जब उनके खिलाफ कई जांचें चल रही हैं। इनमें उनके फार्महाउस पर मिले गोपनीय दस्तावेजों के मामले से लेकर 2020 के चुनाव परिणाम स्वीकार न करने की प्रयासों तक के मामले शामिल है। उनके खिलाफ जनवरी, 2021 को अमेरिकी संसद पर हमले की जांच भी चल रही है। हालांकि, ट्रंप ने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इनका खंडन किया है।
बेहद कामयाब कारोबारी हैं डोनाल्ड ट्रंप
4 जून, 1946 को न्यूयॉर्क के क्वींस में पैदा हुए डोनाल्ड ट्रंप बेहद कामयाब कारोबारी हैं। उनके पिता रियल एस्टेट का कारोबार करते थे। 70 के दशक में ट्रंप ने घाटे में चल रहे कमोडोर होटल को खरीदा और इसे द ग्रैंड हयात नाम से शुरू किया। 1982 में उन्होंने न्यूयॉर्क की सबसे मशहूर इमारतों में से एक ट्रंप टावर बनवाया था। कारोबार में मंदी के बाद 1999 में ट्रंप ने पहली बार राजनीति में प्रवेश किया था।