काफी तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन, 3 दिन में दोगुने हो रहे हैं मामले- WHO
क्या है खबर?
दुनिया में कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट का प्रकोप बड़ी तेजी से फैलता जा रहा है। प्रतिदिन इसके संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।
इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण अब तक 89 देशों में पहुंच चुका है और सामुदायिक संक्रमण वाले इलाकों में 1.5 से तीन दिन में ही संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो रही है। यह बड़ी चिंता का विषय है।
चेतावनी
"उच्च स्तर की जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में तेजी से फैल रहा ओमिक्रॉन"
WHO की ओर से जारी अपडेट में कहा गया है, "ओमिक्रॉन का संक्रमण 89 देशों में पहुंच चुका है और सामुदायिक प्रसार वाले इलाकों में मामले 1.5 से तीन दिन में दोगुने हो रहे हैं।"
WHO ने कहा, "ओमाइक्रोन का संक्रमण उच्च स्तर की जनसंख्या प्रतिरक्षा वाले देशों में तेजी से फैल रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह वायरस की प्रतिरक्षा से बचने की क्षमता, इसकी अंतर्निहित बढ़ी हुई प्रसार की क्षमता या दोनों के कारण है।"
हालात
WHO ने दी लापरवाही बरतने पर हालात खराब होने की चेतावनी
WHO ने स्पष्ट किया है कि लोग ओमिक्रॉन को हल्का बताकर खारिज कर रहे हैं, लेकिन भले ही ये कम गंभीर बीमार करता हो, लेकिन अधिक संख्या में मामलों से स्वास्थ्य व्यवस्था फिर से चरमरा सकती है। ऐसे में लोगों और सरकारों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
WHO ने कहा कि ओमिक्रॉन की गंभीरता का पता लगाने के लिए अभी भी सीमित आंकड़े हैं, लेकिन इसके तेजी से होते प्रसार के कारण सावधान रहने की जरूरत है।
पृष्ठभूमि
ओमिक्रॉन के डेल्टा से अधिक संक्रामक होने की बात कह चुका है WHO
WHO ने 13 दिसंबर को ओमिक्रॉन पर बयान जारी किया था कि डेल्टा वेरिएंट के कम प्रसार वाले दक्षिण अफ्रीका और डेल्टा के ज्यादा प्रसार वाले ब्रिटेन में ओमिक्रॉन तेजी से फैला है। ऐसे में यह वेरिएंट संक्रमण के प्रसार के मामले में जल्द ही डेल्टा को पीछे छोड़ देगा।
इसके अलावा WHO ने चेतावनी देते हुए कहा था कि ओमिक्रॉन के खिलाफ वैक्सीनों की प्रभावशीलता भी कम हो सकती है। ऐसे में यह बड़ी चुनौती होगी।
ओमिक्रॉन
भारत में 113 पर पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
इधर, भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते हुए 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तक पहुंच गए हैं।
शुक्रवार को महाराष्ट्र में आठ, केरल और उत्तर प्रदेश में दो-दो नए मामले सामने आने के बाद इसके संक्रमितों की कुल संख्या 113 पर पहुंच गई है।
इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 40, दिल्ली 22, राजस्थान 17, तेलंगाना और कर्नाटक में आठ-आठ, केरल सात, गुजरात पांच, उत्तर प्रदेश दो, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और चंडीगढ़ एक-एक मामला सामने आया है।
चेतावनी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की है चेतावनी
भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को चेतावनी जारी की है।
नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि यदि भारत में यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस की तरह प्रोकप फैलता है तो प्रतिदिन 13-14 लाख मामले सामने आएंगे।
ऐसे में उन्होंने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने, सामूहिक समारोहों में नहीं जाने, सादगी पूर्वक नए साल का उत्सव मनाने और आवश्यक रूप से कोरोना प्रोटोकॉल के पालन की सलाह दी है।
खतरनाक
क्यों खतरनाक माना जा रहा है ओमिक्रॉन वेरिएंट?
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए गए ओमिक्रॉन वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.1.529 है और इसकी स्पाइक प्रोटीन में 32 म्यूटेशन हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि यह वेरिएंट वायरस के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है। इसके वैक्सीनों को चकमा देने की आशंका भी लगाई जा रही है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार दिया है और उसके बाद कई देश यात्रा प्रतिबंध लागू कर चुके हैं।