Page Loader
फॉक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ले सकती है वेंटो कार की जगह
अगले साल भारत आ रही फॉक्सवैगन की नई कार वर्टस

फॉक्सवैगन वर्टस टेस्टिंग के दौरान आई नजर, ले सकती है वेंटो कार की जगह

Nov 26, 2021
07:59 am

क्या है खबर?

फॉक्सवैगन की नई सेडान कार वर्टस अलगे साल मई में भारत में दस्तक दे सकती है। इससे पहले कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है। हाल ही में नई वर्टस सेडान कार को भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया, जिसमें इसके लुक और डिजाइन के बारे में जानकारी मिलती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कार वेंटो सेडान की जगह पर उतारी जा सकती है। तो आइये इसके बारे में जानते हैं।

एक्सटिरीयर

वर्टस में है मल्टी-स्लैट ग्रिल

टेस्टिंग के दौरान फॉक्सवैगन वर्टस पूरी तरह से कैमोफ्लेज से ढकी हुई थी, लेकिन स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि भारत-स्पेक में एक मल्टी-स्लैट ग्रिल, डुअल पॉड हेडलैंप, एक चौड़ा एयर डैम, फॉग लाइट, नए पांच-स्पोक अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM और एक शार्क फिन एंटेना मिल सकता है। वहीं, इसमें रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स और एक बूट-माउंटेड नंबर प्लेट होल्डर इसके अलावा एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होने की संभावना है।

इंटीरियर

ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री के साथ स्पॉट की गई वर्टस

पांच-सीटर इस सेडान कार के दूसरी पंक्ति में सभी तीन यात्रियों के लिए एक ऑल-ब्लैक अपहोल्स्ट्री और एडजस्टेबल हेड-रेस्ट नजर आया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग,कई एयरबैग, ऑटोमैटिक AC, और कई अन्य फीचर्स शामिल होंगे। वहीं, इसके ब्रजील वर्जन में 10.25 इंच डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम हैं।

इंजन

कार में होगा दो इंजन विकल्प

फॉक्सवैगन वर्टस MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी और इस कार में 1.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 110PS की पावर और 175Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसके अलावा इस कार में 1.5 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलता है।

जानकारी

कीमत और उपलब्धता

वेंटो सेडान कार की जगह लेने वाली ये कार थोड़ी मंहगी साबित हो सकती है। इसे भारत में नौ लाख रुपये से 12 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। यह होंडा सिटी, हुंडई वरना, और मारुति सुजुकी सियाज को टक्कर देगी।