ओमिक्रॉन: UK की तरह संक्रमण फैला तो भारत में प्रतिदिन होंगे 14 लाख मामले- केंद्र सरकार
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के बेहद खतरनाक माने जा रहे ओमिक्रॉन वेरिएंट का भारत में प्रकोप बढ़ता जा रहा है।
प्रतिदिन सामने आ रहे नए मामलों के साथ अब तक देश में इससे संक्रमितों की कुल संख्या 101 पर पहुंच गई है।
इसको लेकर अब केंद्र सरकार ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि यदि भारत में यूनाइटेड किंगडम और फ्रांस की तहर प्रोकप फैलता है तो प्रतिदिन 13-14 लाख नए मामले सामने आएंगे। वह बेहद गंभीर स्थिति होगी।
चेतावनी
UK जैसे हालातों से भारत में बेहद खराब होगी स्थिति- डॉ पॉल
NDTV के अनुसार, नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा, "यदि भारत में ओमिक्रॉन का UK जैसे हालात हुए तो देश की आबादी के अनुसार यहां प्रतिदिन 14 लाख मामले होंगे। इसी तरह प्रतिदिन 65,000 नए मामले रखने वाले फ्रांस जैसे हालात होते हैं तो प्रतिदिन 13 लाख नए मामले होंगे।"
उन्होंने कहा, "यूरोप में 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक लगने के बाद भी हालात बेहद गंभीर है। ऐसे में सावधानी बरताना जरूरी है।"
अपील
डॉ पॉल ने लोगों से की सावधानी बरतने की अपील
डॉ पॉल ने कहा कि ओमिक्रॉन के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने की जरूरत है। इसी तरह सामूहिक समारोहों से बचते हुए सादगी पूर्वक नए साल का उत्सव मनाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही देश में महामारी के बड़े खतरे का कारण बन सकती है। ऐसे में लोगों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आवश्यक रूप से मास्क लगाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए।
वैक्सीन
ओमिक्रॉन के खिलाफ वैक्सीन के अप्रभावी होने के नहीं मिले हैं सुबूत- अग्रवाल
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "अभी इस बात का कोई सबूत नहीं है कि हमारी वैक्सीन ओमिक्रॉन के खिलाफ काम नहीं कर रही है। वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित होने वाले बहुत हल्के लक्षण सामने आए हैं। ऐसे में सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए।"
उन्होंने कहा, "ओमाइक्रोन के ज्यादातर मामले अंतरराष्ट्रीय यात्रा इतिहास रखने वाले लोगों में रिपोर्ट किए जाते हैं। ऐसे मामलों में उनके संपर्कों का भी पता लगाया जा रहा है।"
संक्रमण
भारत में 100 के पार पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
बता दें कि भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को देश में 14 नए मामले सामने आए हैं।
इनमें दिल्ली में 12 तथा कर्नाटक और तेलंगाना में एक-एक मामला सामने आया है। इसके साथ देश में संक्रमितों की कुल संख्या 101 हो गई है।
इनमें महाराष्ट्र में सबसे अधिक 32, दिल्ली 22, राजस्थान 17, कर्नाटक और तेलंगाना आठ-आठ, केरल और गुजरात पांच-पांच, बंगाल, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और चंडीगढ़ में एक-एक मामला मिला है।
चिंता
देश के 24 जिले बने हुए हैं चिंता का विषय
अग्रवाल ने कहा कि देश के 24 जिले ऐसे हैं, जो अभी तक चिंता का विषय हैं। पांच जिलों में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से भी ज्यादा है। देश में पिछले चार सप्ताह से पॉजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से भी कम है।
उन्होंने कहा कि नौ राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 80 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराकें दी जा चुकी है। 19 राज्यों में 50-80 प्रतिशत और नौ राज्यों में 50 प्रतिशत से कम को लगी है।
संक्रमण
भारत में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 7,447 नए मामले सामने आए और 391 मरीजों की मौत दर्ज हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,47,26,049 हो गई है। इनमें से 4,76,869 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 86,415 रह गई है।
देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के भी 101 मामले सामने आ चुके हैं। आज कर्नाटक, दिल्ली और तेलंगाना में 14 नए मामले मिले हैं।