Page Loader
उत्तर कोरिया: लोगों के हंसने और खुशी मनाने पर लगी रोक, नियम तोड़ने पर होगी सजा
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन

उत्तर कोरिया: लोगों के हंसने और खुशी मनाने पर लगी रोक, नियम तोड़ने पर होगी सजा

Dec 17, 2021
11:50 am

क्या है खबर?

उत्तर कोरिया के लोग अब एक हफ्ते तक न तो शराब पी सकेंगे और न ही उन्हें हंसने की इजाजत होगी। यहां के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने पिता और उत्तर कोरिया के पूर्व नेता किम जोंग इल की मौत का शोक मनाने के लिए ये अजीब पाबंदियां लगाई हैं। किम जोंग उन की सरकार ने 11 दिनों तक यह शोक मनाने का फैसला किया है और इस दौरान लोगों को खुशी मनाने का हक नहीं होगा।

जानकारी

17 दिसंबर को हुई थी जोंग इल की मौत

किम जोंग इल ने 1994 में कुर्सी संभाली थी और 17 दिसंबर, 2011 को अपनी मौत तक उत्तर कोरिया पर शासन किया था। 17 दिसंबर को उनकी पुण्यतिथि पर उनके बेटे ने 11 दिनों के शोक समारोह का ऐलान किया है। इस दौरान कोई भी नागरिक अपनी खुशी का इजहार नहीं कर पाएगा। शराब पीने और हंसने पर पाबंदी के अलावा 17 दिसंबर को उत्तर कोरिया के लोग राशन खरीदने के लिए भी नहीं जा सकेंगे।

उत्तर कोरिया

जन्मदिन मनाने या जोर से रोने की भी इजाजत नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिछले सालों में इन 11 दिनों के दौरान अगर कोई शराब पीता हुआ पकड़ा गया था तो उसे गिरफ्तार कर उसके साथ वैचारिक अपराधी की तरह बर्ताव किया गया। उन्हें दूर ले जाया गया और फिर वो कभी दिखाई नहीं दिए। इन 11 दिनों के दौरान कोई अपना जन्मदिन नहीं मना सकता। वहीं अगर किसी घर में मौत हो जाती है तो जोर से रोने की इजाजत नहीं है।

उत्तर कोरिया

दुखी न दिखने वाले लोगों पर नजर रखेगी पुलिस

यह भी जानकारी मिल रही है कि कई जगहों पर पुलिस अधिकारियों की लोगों पर नजर रखने की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रखेगी, जो दुखी नहीं दिखेंगे। दिसंबर की शुरुआत से ही इस काम के लिए पुलिस की तैनाती कर दी गई है और यह पूरे महीने जारी रहेगी। कई जगहों पर किम जोंग इल को याद करते हुए उनकी तस्वीरों और कामों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।

न्यूजबाइट्स प्लस

उत्तर कोरिया पर रहा है किम परिवार का शासन

1948 में देश बनने के बाद से उत्तर कोरिया पर केवल किम परिवार का ही शासन रहा है। 1948 से लेकर 1994 तक किम इल सुंग ने उत्तर कोरिया में अपना तानाशाही शासन चलाया था। उनकी मौत के बाद उनके बेटे किम जोंग इल ने सत्ता संभाल ली। 2011 में अपने पिता की मौत के बाद किम जोंग उन उत्तर कोरिया के नए तानाशाह शासक बने और अभी तक अपनी सत्ता चला रहे हैं।

उत्तर कोरिया

नागरिक कर रहे शिकायत

कुछ नागरिक यह शिकायत कर रहे हैं कि किम जोंग ली और उनके पिता किम इल सुंग की याद में इस तरह के शोक समारोह उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर असर डाल रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जोंग ली की याद में शोक अवधि को घटाकर एक हफ्ते किया जाएगा। अपने परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों के कारण उत्तर कोरिया अंतरराष्ट्रीय पाबंदियों का सामना कर रहा है, जिस कारण यहां खाद्य संकट बना हुआ है।

जानकारी

खराब दौर से गुजर रही उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था

17 दिसंबर तक कंपनियों और अन्य नागरिकों को खाने की कमी से जूझ रहे लोगों की मदद करने को कहा गया है। बता दें कि इस समय उत्तर कोरिया की अर्थव्यवस्था अपने सबसे खराब दौर से गुजर रही है।