अमेरिका पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, खुफिया प्रमुख तुलसी गाबार्ड से की मुलाकात; ट्रंप से भी मिलेंगे
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने 2 दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच गए। यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया प्रमुख तुलसी गाबार्ड से मुलाकात की।
मुलाकात के बाद मोदी ने एक्स पर लिखा, 'वाशिंगटन डीसी में अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गाबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वे हमेशा से प्रबल समर्थक रही हैं।'
मोदी 13 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।
स्वागत
अमेरिका पहुंचने पर मोदी ने क्या कहा?
फ्रांस की यात्रा कर सीधे वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर मोदी ने एक्स पर लिखा, 'कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा। डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। दोनों देश अपने लोगों और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।'
तुलसी गाबार्ड के साथ मोदी ने खुफिया सहयोग बढ़ाने, आतंकवाद-निरोध, साइबर सुरक्षा, उभरते खतरों और रणनीतिक खुफिया जानकारी साझा करने सहित कई विषयों पर चर्चा की।
मुलाकात
राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल से चौथे वैश्विक मेहमान
राष्ट्रपति ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के पहले कुछ दिनों में उनसे मुलाकात करने वाले प्रधानमंत्री मोदी चौथे वैश्विक नेता हैं।
सबसे पहले ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को व्हाइट का न्यौता दिया था। उसके बाद जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और जॉर्डन के राजा अब्दुल्ला द्वितीय व्हाइट हाउस पहुंचे थे।
वाशिंगटन पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने हाथों में भारतीय तिरंगा और स्टार-स्पैंगल्ड बैनर (अमेरिकी राष्ट्रीय ध्वज) लेकर उनका स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुलाकात की।
यात्रा
मोदी की यात्रा के क्या है मायने?
मोदी की अमेरिका यात्रा ऐसे समय में हुई, जब नवनियुक्त राष्ट्रपति ट्रंप टैरिफ लागू करने के फैसले को लेकर चौतरफा घिरे हुए हैं।
उन्होंने BRICS देशों पर टैरिफ लगाने की बात कही है, जिसमें भारत भी शामिल है।
इसके अलावा अवैध प्रवासियों के खिलाफ उनकी आव्रजन नीति भी जारी है, जिसके तहत अभी तक 104 भारतीयों को हथकड़ी लगाकर भारत भेजा गया था।
भारत में इसका विरोध हुआ, जिस पर विदेश मंत्री एस जयशंकर को संसद में बयान देना पड़ा।
ट्विटर पोस्ट
प्रधानमंत्री मोदी और तुलसी गाबार्ड की मुलाकात
#WATCH | Washington, DC: Prime Minister Narendra Modi meets US Director Of National Intelligence Tulsi Gabbard
— ANI (@ANI) February 13, 2025
(Video - ANI/DD) pic.twitter.com/k4UXsrxgIf