बेंजामिन नेतन्याहू बोले- शनिवार तक हमास बंधक छोड़े नहीं तो युद्धविराम खत्म, सैनिकों की छुट्टियां रद्द
क्या है खबर?
इजरायल-हमास के बीच जारी युद्धविराम पर खतरा मंडरा रहा है।
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चेतावनी दी है कि अगर हमास 15 फरवरी तक संभी बंधक रिहा नहीं करता है तो युद्धविराम खत्म हो जाएगा और इजरायली सैनिक गाजा में भीषण युद्ध शुरू करेंगे।
इस बीच इजरायल ने सभी रिजर्व सैनिकों को वापस बुला लिया है और गाजा से सटी सीमा के पास सैनिकों की तैनाती भी बढ़ा दी है।
बयान
नेतन्याहू ने क्या कहा?
नेतन्याहू ने सुरक्षा कैबिनेट के साथ करीब 4 घंटे बैठक की।
इसके बाद उन्होंने कहा, "हमास युद्धविराम का उल्लंघन कर हमारे बंधकों को रिहा करने से इनकार रहा है। मैंने सेना को गाजा पट्टी के आसपास सैनिकों की संख्या बढ़ाने का आदेश दिया है। अगर हमास ने शनिवार तक बंधकों को रिहा नहीं किया तो युद्ध विराम खत्म हो जाएगा। हमारी सेना फिर से जंग शुरू करेगी और यह तब तक चलेगी जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता।"
सैनिक
सैनिकों की छुट्टियां रद्द, रिजर्व सैनिक बुलाए गए
इस बीच इजरायल ने अपने सभी सैनिकों की छुट्टियां रद्द कर दी है और रिजर्व सैनिकों को भी बुलाया गया है।
इजरायल ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक में भी धरपकड़ तेज कर दी है। यहां के नूर शम्स और अरूब कैंप में इजरायली सैनिकों की हमास के लड़ाकों से झड़प हुई है।
वहीं, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बीते 24 घंटे में इजरायली हमलों में एक शख्स की मौत और 9 लोग घायल हुए हैं।
चेतावनी
ट्रंप ने भी दी हमास को चेतावनी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "अगर शनिवार 12 बजे तक सभी बंधक रिहा नहीं किए जाते हैं तो मैं कहूंगा समझौते को रद्द करें और कहर बरपाएं। सभी बंधक एक साथ छोड़ दिए जाएं, ना कि टुकड़ों-टुकड़ों में।"
हालांकि, ट्रंप के बयान से ये स्पष्ट नहीं हुआ कि वो शनिवार को रिहा किए जाने वाले 3 बंधकों की बात कर रहे हैं या हमास के पास मौजूद सभी बंधकों की।
विवाद
कहां से शुरू हुआ विवाद?
दरअसल, हमास शनिवार को 3 इजरायली बंधकों को रिहा करने वाला है, लेकिन उसने इजरायल पर युद्धविराम समझौते के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए इस रिहाई पर रोक लगा दी है।
हमास ने कहा, "पिछले 3 हफ्ते में हमने देखा कि दुश्मन बार-बार युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है और शर्त को नहीं मान रहा।"
हमास ने इजरायल पर विस्थापितों की उत्तरी गाजा में वापसी में देरी करने और गाजा में गोलीबारी करने का आरोप लगाया है।
समझौता
युद्धविराम में कब-क्या होना है?
इजरायल-हमास के बीच 19 जनवरी को युद्धविराम लागू हुआ था। समझौते के मुताबिक, युद्धविराम 3 चरणों में होगा।
पहले चरण में हमास 33 बंधकों को रिहा करेगा और इजरायली सेना गाजा सीमा से 700 मीटर पीछे हटेगी। इसी चरण में इजरायल भी कई फिलिस्तीनी कैदियों को जेल से रिहा करेगा।
पहला चरण 6 हफ्ते तक चलेगा। दूसरे चरण की शर्तों पर पहले चरण के दौरान ही बातचीत की जाएगी। तीसरे चरण की जानकारी अभी अस्पष्ट है।