Page Loader
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आमंत्रित किया
अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया (तस्वीर: ट्विटर/@OsintTV)

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका आमंत्रित किया

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2023
11:09 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस गर्मी में अमेरिका आने का आमंत्रण दिया है। यह जानकारी PTI ने सूत्रों के हवाले से दी। जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री कार्यालय ने सैद्धांतिक रूप से आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, लेकिन अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। दोनों पक्षों के अधिकारियों ने दौरे के लिए सुविधाजनक तारीखों के ऐलान पर काम शुरू कर दिया है।

आमंत्रण

अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं मोदी

जानकारी के मुताबिक, तारीखों का ऐलान जून या जुलाई में हो सकता है। इस दौरान अमेरिकी प्रतिनिधि सभा और सीनेट सत्र चल रहा होगा और संभावना है कि नरेंद्र मोदी अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित कर सकते हैं। व्हाइट हाउस से आमंत्रण तब आया है, जब भारत ने G-20 की अध्यक्षता संभाली है और सितंबर में इसका शिखर सम्मेलन प्रस्तावित है, जिसमें बाइडन भी शामिल होंगे। बाइडन के कार्यकाल में यह मोदी की दूसरी अमेरिका यात्रा होगी।