Page Loader
कनाडा ने अमेरिका पर लगाया 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क, मैक्सिको ने भी उठाया बड़ा कदम
कनाडा ने अमेरिका पर की जवाबी कार्रवाई

कनाडा ने अमेरिका पर लगाया 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क, मैक्सिको ने भी उठाया बड़ा कदम

Feb 02, 2025
10:21 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आते ही एक बार फिर से ट्रेड वॉर शुरू हो गई है। अमेरिका की ओर से कनाडा और मैक्सिको के आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद अब कनाडा और मैक्सिको ने भी जवाबई कार्रवाई की है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी कार्रवाई के जवाब में सभी अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसी तरह मैक्सिको ने ऐसा ही निर्णय किया है।

घोषणा

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने क्या की घोषणा?

प्रधानमंत्री ट्रूडो ने शनिवार देर रात कहा, "अमेरिका का कदम शुल्क मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन है, जिस पर कुछ वर्ष पहले बातचीत हुई थी। शुल्कों का अमेरिकी लोगों पर वास्तविक प्रभाव पड़ेगा। इसमें मंगलवार से 30 अरब कनाडाई डॉलर मूल्य (करीब 1.77 लाख करोड़ रुपये) के सामानों पर तत्काल शुल्क शामिल होगा। इसके बाद 21 दिनों के भीतर 125 अरब कनाडाई डॉलर (करीब 7.37 लाख करोड़ रुपये) के अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाएगा।"

चेतावनी

ट्रूडो ने दी वास्तविक परिणामों की चेतावनी

कनाडाई प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कहा कि मंगलवार से 1.77 लाख करोड़ रुपये मूल्य की अमेरिकी शराब और फलों पर तत्काल टैरिफ लगाया जाएगा। यह नए अमेरिकी टैरिफ की व्यवस्था से मेल खाता है। उन्होंने सीधे अमेरिकी उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, "इसके आप (अमेरिकी लोगों) को वास्तविक परिणाम भुगतने होंगे। व्हाइट हाउस की कार्रवाई पूरी तरह से विभाजनकारी है और आने वाले समय में इसके वास्तविक परिणाम भुगतने होंगे।"

जानकारी

मैक्सिको ने भी की टैरिफ लगाने की घोषणा

मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने कहा, "अपने अर्थव्यवस्था मंत्री को मैक्सिकन निर्यात पर अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ के विरुद्ध नई टैरिफ और गैर-टैरिफ नीतियां लागू करने का आदेश दिया है।"

पृष्ठभूमि

अमेरिका ने क्या की थी घोषणा?

इससे पहले शनिवार को राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन से होने वाले सभी आयातों पर 10 प्रतिशत, मैक्सिको और कनाडा से होने वाले आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के लिए एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। हालांकि, कनाडा से आयातित तेल, प्राकृतिक गैस और बिजली पर 10 प्रतिशत ही शुल्क लगाया जाएगा। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर देश अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हैं तो शुल्क और बढ़ाया जा सकता है।

प्रभाव

टैरिफ से प्रमुख क्षेत्र बाधित होंगे और महंगाई भी बढ़ेगी

नए टैरिफ से कनाडा और मैक्सिको के प्रमुख क्षेत्र जैसे ऑटो विनिर्माण और खनिज प्रसंस्करण के बाधित होने की संभावना है। विश्लेषकों ने यह भी चेतावनी दी है कि इन उपायों से अमेरिका में मुद्रास्फीति और भी खराब हो सकती है। येल विश्वविद्यालय का अनुमान है कि टैरिफ के कारण प्रति अमेरिकी परिवार की वार्षिक आय में औसतन 1,170 डॉलर (99,450 रुपये) की कमी आएगी। हालांकि, ट्रंप प्रशासन ने कार्रवाई को आवश्यक बताया है।

प्रतिबद्धता

अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए ट्रंप की प्रतिबद्धता

राष्ट्रपति ट्रंप ने अमेरिकियों की सुरक्षा, अवैध आव्रजन और मादक पदार्थों की तस्करी को कम करने के अपने चुनावी अभियान के वादों को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने 1890 के दशक में राष्ट्रपति विलियम मैककिनले के समय की ऐतिहासिक आर्थिक स्थितियों का हवाला देते हुए दावा किया कि टैरिफ राजस्व पर अधिक निर्भरता अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी होगी। हालांकि, यह कदम अमेरिका और अन्य देशों के बीच व्यापार तनाव में बढ़ोतरी को दर्शाता है।