डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारत ने इन वस्तुओं पर आयात शुल्क घटाया
क्या है खबर?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारत ने बड़ा कदम उठाया है।
भारत ने महंगी मोटरसाइकिलों, कारों और स्मार्टफोन के पुर्जों पर आयात शुल्क कम कर दिया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में इसका ऐलान किया है। माना जा रहा है कि इस कदम से कई अमेरिकी वाहन और तकनीकी कंपनियों को फायदा हो सकता है।
इसे ट्रंप की टैरिफ धमकियों के बीच भारत के नरम रुख के तौर पर देखा जा रहा है।
बाइक
बजट में बाइकों को लेकर क्या ऐलान हुआ?
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि 1,600 CC इंजन वाली उच्च क्षमता मोटरसाइकिलों पर अब 40 प्रतिशत आयात शुल्क लगेगा। पहले इन पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क लगता था।
इसके अलावा सेमी-नॉक्ड डाउन (SKD) यूनिट पर आयात शुल्क को 25 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत कर दिया गया है। वहीं, कंप्लीटली नॉक्ड डाउन (CKD) यूनिट पर अब 10 प्रतिशत आयात शुल्क लगाया जाएगा, जो पहले 15 प्रतिशत था।
कार
महंगी कारों से जुड़ी ये घोषणाएं भी हुईं
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली लक्जरी कारों पर आयात शुल्क को 125 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया गया है।
उन्होंने ये भी बताया कि भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली लिथियम-आयन बैटरियों के लिए मूल सीमा शुल्क पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। माना जा रहा है कि इससे टेस्ला जैसी अमेरिकी कंपनियां भारत में कदम रख सकती हैं।
बैटरी
बैटरी में लगने वाली 28 सामग्रियों पर भी राहत
वित्त मंत्री ने घोषणा की कि मोबाइल फोन बैटरी के उत्पादन में इस्तेमाल होने वाली 28 वस्तुओं या सामग्रियों को भी सीमा शुल्क से छूट दी गई है। इनमें से कई अमेरिका या चीन जैसे देशों से आती हैं।
इस कदम का उद्देश्य भारत में मोबाइल फोन और एक्सेसरीज की लागत को कम करना है। माना जा रहा है कि इस फैसले से अमेरिकी मोबाइल निर्माता ऐपल को काफी फायदा होगा।
टैरिफ
ट्रंप दे चुके हैं टैरिफ लगाने की धमकी
ट्रंप कई बार भारत पर टैरिफ लगाने की धमकी दे चुके हैं। हाल ही में उन्होंने कहा था कि अगर BRICS देश अमेरिकी डॉलर के अलावा किसी अन्य मुद्रा को अपनाने का प्रयास करते हैं तो वे सभी देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देंगे। BRICS में भारत भी शामिल है।
ट्रंप इससे पहले हार्ले डेविडसन बाइक पर टैरिफ का मुद्दा भी उठा चुके हैं। पहले उन्होंने भारत को 'टैरिफ किंग' कहा था।