बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया: प्रधानमंत्री बोले- ये सपने पूरे करेगा, राहुल गांधी ने क्या कहा?
क्या है खबर?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। इसी के साथ बजट पर नेताओं की प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट सामान्य नागरिक, विकसित भारत के मिशन को पूरा करने वाला है।
वहीं, विपक्षी नेताओं और पार्टियों ने बजट की आलोचना की है।
आइए जानते हैं बजट पर किसने-क्या कहा।
प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री बोले- ये सपने पूरा करने वाला बजट
प्रधानमंत्री ने कहा, "आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर रहता है कि सरकारी खजाना कैसे भरेगा, लेकिन ये बजट उलटा है। इसमें बताया गया है कि जनता की जेब कैसे भरेगी। ये हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है। हमने कई क्षेत्र युवाओं के लिए खोल दिए हैं। ये विकसित भारत के मिशन को आगे बढ़ाने वाला है। यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"
जानकारी
राहुल गांधी बोले- बजट गोली के घाव पर बैंड-एड जैसा
बजट पर राहुल गांधी ने लिखा, 'ये गोली के घाव पर बैंड-एड है। वैश्विक अनिश्चितता के बीच हमारे आर्थिक संकट को हल करने के लिए बड़े प्रतिमान बदलाव की आवश्यकता थी, लेकिन यह सरकार विचारों के मामले में दिवालिया हो चुकी है।'
कांग्रेस
कांग्रेस बोली- ये घोषणावीर बजट
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लिखा, 'इस "घोषणावीर" बजट में अपनी खामियां छिपाने के लिए मेक इन इंडिया को नेशनल मेन्युफेक्चरिंग मिशन बना दिया गया है। युवाओं के लिए कुछ नहीं है। मोदी जी ने कल वादा किया था कि इस बजट में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वो बड़ा कदम उठाएंगे, पर बजट में कुछ ऐसा नहीं निकला। किसानों की आय दोगुना करने के लिए कोई रोडमैप नहीं, खेती के सामान पर GST दर में कोई रियायत नहीं।'
केजरीवाल
केजरीवाल ने कही ये बात
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्ज माफ करने में चला जाता है। मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएंगे। इससे बचने वाले पैसे से मध्यम वर्ग को लोन में छूट दी जाए, किसानों के कर्ज माफ किए जाएं, इनकम टैक्स और GST दरें आधी की जाएं।"
भाजपा
भाजपा ने की बजट की तारीफ
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "बजट विकसित और हर क्षेत्र में श्रेष्ठ भारत के निर्माण की दिशा में मोदी सरकार की दूरदर्शिता का ब्लूप्रिंट है।"
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, - यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है।"
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "इनकम टैक्स देने वालों को बड़ी राहत देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं।