डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, अगर ईरान उनकी हत्या करे तो उसे पूरी तरह नष्ट कर देना
क्या है खबर?
अमेरिका के नवनियुक्त राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान से जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए बड़ी बात कही है।
ट्रंप ने अपने सहयोगियों से कहा कि अगर ईरान उनकी हत्या करता है तो उसे पूरी तरह नष्ट कर देना, कुछ भी बचना नहीं चाहिए।
ट्रंप ने अमेरिकी सरकार द्वारा तेहरान पर 'अत्यधिक दबाव' डालने का आह्वान करने वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते समय यह कहा।
इस दौरान मौके पर उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और कई पत्रकार उपस्थित थे।
आदेश
क्या है ईरान पर दबाव डालने वाला आदेश?
ट्रंप के कार्यकारी आदेश के बाद ईरान पर कई तरह से दबाव बनाया जाएगा। खासकर अमेरिकी ट्रेजरी विभाग को ईरान पर सख्त प्रतिबंध लगाने को कहा है।
अमेरिका खासतौर पर ईरान के तेल निर्यात को निशाना बनाएगा। इसके अलावा सीनेटर लिंडसे ग्राहम और जॉन फैटरमेन समेत कुछ सांसद भी ईरान पर दबाव बनाने के लिए उसके खिलाफ प्रस्ताव लेकर आएंगे।
प्रस्ताव में ईरान के परमाणु खतरे से निपटने के लिए सभी विकल्प खुले रखने की मांग की गई है।
साजिश
ट्रंप को है ईरान से खतरा?
अमेरिकी न्याय विभाग ने नवंबर 2024 में खुलासा किया कि ईरान ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप की हत्या की साजिश रची थी, जिसे एजेंसियों ने नाकाम कर दिया।
आरोप था कि ईरानी अधिकारियों ने फरहाद शाकेरी (51) को ट्रंप की निगरानी और हत्या के निर्देश दिए थे।
दरअसल, 2020 में ट्रंप के पहले कार्यकाल में ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की बगदाद में हत्या हुई थी, जिससे बौखलाए ईरान ने 2023 में ट्रंप को मारने की धमकी दी थी।