अमेरिकी डाक सेवा ने चीन और हांगकांग से पार्सल स्वीकार करना बंद कर दिया
क्या है खबर?
अमेरिका की डाक सेवा संयुक्त राज्य डाक सेवा (USPS) ने घोषणा की है कि उसने चीन और हांगकांग से पार्सल को स्वीकार करना बंद कर दिया है।
डाक विभाग ने वेबसाइट पर एक बयान जारी कर बताया कि इस निलंबन से नियमित पत्रों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
विभाग ने कहा कि वह 'अगली सूचना तक' निलंबन बरकरार रखेगा। हालांकि, उसने इस निर्णय के पीछे के कारणों की जानाकारी नहीं दी है।
टैरिफ
पहले कम लागत के पार्सल पर नहीं लगता था कोई टैक्स
डाक विभाग ने यह निर्णय तब लिया, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में चीन से आयातित वस्तुओं पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर किए।
इससे पहले चीन से अमेरिका आने वाले 800 डॉलर या इससे कम मूल्य के छोटे पैकेजों पर कोई शुल्क या टैक्स नहीं लगता था।
हालांकि, इस छूट का सबसे अधिक छूट चीन की शीन और टीमू जैसी कई ई-कॉमर्स कंपनियों ने उठाया और लाखों अमेरिकी ग्राहकों तक सीधा लेन-देन किया।
टैरिफ जंग
अमेरिका और चीन के बीच छिड़ा हुआ है टैरिफ युद्ध
ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभालते ही कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिसमे चीन, कनाडा और मेक्सिको पर क्रमश: 10 और 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की।
कनाडा और मेक्सिको ने अपनी सीमा पर चौकसी बढ़ाने की घोषणा की, जिससे ट्रंप ने इन देशों को 30 दिन की छूट दी। हालांकि, चीन ने कोई बात नहीं की।
इसके जवाब में चीन ने अमेरिकी आयातित तेल, कोयला और अन्य सामान पर 10 से 15 प्रतिशत टैरिफ लगाया है।