Page Loader
बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- पहली बार विदेशी हस्तक्षेप नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साधा विपक्ष पर निशाना

बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- पहली बार विदेशी हस्तक्षेप नहीं

Jan 31, 2025
11:07 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बजट सत्र की शुरुआत से पहले विपक्ष पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 10 साल में यह पहला सत्र है, जब विदेश से कोई शरारत नहीं हुई है। विदेश से हमेशा आग लगाने की कोशिश हुई है। यहां बैठे कुछ लोग हमेशा उस आग को हवा देते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी और राजनेता का नाम नहीं लिया। उन्होंने 2047 तक देश विकसित भारत बनाने का संकल्प भी लिया।

बयान

प्रधानमंत्री मोदी ने क्या दिया बयान?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "शायद 2014 से अब तक पहला संसद का सत्र है, जिसके एक-दो दिन पहले विदेशी चिंगारी नहीं पनपी है। हमेशा संसद सत्र से पहले विदेश से आग लगाने की कोशिश हुई है। 10 साल से देख रहा हूं। हर सत्र से पहले विदेश में शरारत करने को तैयार बैठे रहते हैं। यहां उसे हवा देने वालों की कमी नहीं है। यह पहला सत्र है, जिसमें कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है।"

स्तुति

प्रधानमंत्री मोदी ने की मां लक्ष्मी की स्तुति

प्रधानमंत्री मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत से पहले धन की देवी मां लक्ष्मी की स्तुति करते हुए कहा कि यह सदियों पुरानी परंपरा है। मां लक्ष्मी से प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब और मध्यमवर्ग पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे। उन्होंने कहा, "देश की जनता ने मुझे तीसरी बार यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा है। हमारा लक्ष्य मिशन मोड में काम करते हुए नारी शक्ति के गौरव को देश में फिर से स्थापित करना है।"