कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई, आ सकते हैं वायरस के और भी नए वेरिएंट- WHO
दुनिया में अब कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट आने लगी है। इसको लेकर कई विशेषज्ञ महामारी के खत्म होने का अनुमान लगा रहे हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की प्रमुख वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि दुनिया में अभी कोरोना महामारी का अंत नहीं हुआ है और वायरस के नए वेरिएंट और चिंता के प्रकार कभी भी सामने आ सकते हैं। ऐसे में दुनिया को अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
अभी नहीं हो रहा है महामारी का अंत- स्वामीनाथन
न्यूज 18 के अनुसार, WHO महानिदेशक डॉ टेड्रोस एडनॉम गेब्रियेसस के साथ दक्षिण अफ्रीका में वैक्सीन का जायजा लेने गई स्वामीनाथन ने कहा, "हमने देखा है वायरस विकसित और म्यूटेंट होता है। हम कह सकते हैं इसके और अधिक वेरिएंट और चिंता के प्रकार होंगे। ऐसे में अभी महामारी का अंत नहीं हो रहा है।" उन्होंने कहा, "इस वक्त कोई भी महामारी खत्म होने की बात नहीं कह सकता और यह भी नहीं बता सकता है यह कब खत्म होगी।"
"हम वायरस के बारे में सबकुछ नहीं जानते"
स्वाीमनाथन ने कहा, "हम इस वायरस के बारे में बहुत कुछ जानते हैं, लेकिन सबकुछ नहीं जानते। स्पष्ट रूप से वेरिएंट वाइल्ड कार्ड हैं। हम वास्तविक समय में इसे ट्रैक कर रहे हैं, क्योंकि यह बदलता है। हालांकि, वायरस के पास म्यूटेशन के लिए बहुत जगह है।" उन्होंने कहा, "ओमिक्रॉन चिंता का सबसे नया प्रकार है, लेकिन यह अंतिम नहीं है। उम्मीद है कि अगला वेरिएंट आएगा चाहे देरी से ही सही, लेकिन उसकी संक्रमण क्षमता अधिक होगी।"
WHO कर रहा है ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंटों की निगरानी- स्वामीनाथन
स्वामीनाथन ने कहा, "26 नवंबर, 2021 को ओमिक्रॉन चिंता के प्रकार के रूप में सामने आया था। उसके बाद उसे सब-वेरिएंट BA.1, BA.1.1, BA.2 और BA.3 भी सामने आ चुके हैं। अब WHO इनकी निगरानी कर रहा है।" उन्होंने कहा, "हमें ध्यान रखना होगा कि अफ्रीकी देशों की 85 प्रतिशत आबादी को अब भी वैक्सीन की पहली खुराक नहीं मिली है। यह स्थिति नए वेरिएंट को पैदा करने और फैलाने में मददगाार हो सकती है।"
स्वामीनाथन ने की सावधानियों का पालन करने की अपील
स्वामीनाथन ने कहा, "हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि हम फिर से न केवल वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाएं, बल्कि इसके प्रसार को कम करने के लिए भी उपाय करें। हमें अभी लंबे समय तक कोरोना से जुड़ी सावधानियों का पालन करते रहना होगा।" उन्होंने कहा, "हमें कोरोना और उससे जुड़ी सभी सावधानियों के साथ रहना सीखना होगा। इसके बाद ही हम आने वाले समय में बेहतर स्थिति में पहुंच सकेंगे और महामारी की स्थिति का पता चल सकेगा।"
WHO की महामारी विशेषज्ञ केरखोव भी दे चुकी है चेतावनी
बता दें कि WHO की महामारी विशेषज्ञ मारिया वेन केरखोव ने भी गत दिनों कहा था कि ओमिक्रॉन वेरिएंट अंतिम नहीं होगा। वायरस के अन्य वेरिएंटों के आने की संभावन बहुत अधिक है। ऐसे में लोगों को लापरवाही बरतने की जगह अधिक सतर्कता बरतनी होगी।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन संक्रमण के 58,077 नए मामले सामने आए और 657 मरीजों की मौत हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,25,36,137 हो गई है। इनमें से 5,07,177 लोगों की मौत हुई है। इसी तरह दुनियाभर में 40.57 करोड़ लोग वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 57.88 लाख की मौत हुई है। सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में 7.74 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं और 9.15 लाख लोगों की मौत हुई है।