
भारत बनाम वेस्टइंडीज: दर्शकों के बिना ही खेली जाएगी अहमदाबाद में होने वाली वनडे सीरीज
क्या है खबर?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच आने वाले रविवार (06 फरवरी) से शुरु होने वाली वनडे सीरीज खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) ने साफ कर दिया है कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दर्शकों को मैदान में आने की छूट नहीं दी जाएगी।
कोरोना के मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। टी-20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता में खेले जाने हैं।
अपडेट
GCA ने दी यह जानकारी
GCA ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए बताया कि वर्तमान हालातों को देखते हुए सीरीज के सभी मुकाबले खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। पिछले साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज भी इसी मैदान में खाली स्टेडियम में खेली गई थी।
हालांकि, डे-नाइट टेस्ट के दौरान दर्शकों को आने की अनुमति मिली थी। इस टेस्ट के बाद कोरोना के मामलों में उछाल आया था और फिर टी-20 सीरीज को बिना दर्शकों के कराया गया था।
जानकारी
गुजरात और अहमदाबाद में कोरोना की स्थिति
बीते सोमवार को गुजरात में कोरोना के 6,679 नए मामले सामने आए थे और 35 लोगों की मौत हुई थी। गुजरात में सबसे अधिक 2,399 मामले अहमदाबाद में ही आए थे।
टी-20 सीरीज
टी-20 सीरीज में आएंगे 75 प्रतिशत दर्शक
वनडे सीरीज में जहां दर्शकों की मौजूदगी नहीं होगी तो वहीं टी-20 सीरीज के मैचों में लगभग 50,000 दर्शक आ सकेंगे। दरअसल राज्य सरकार की अधिसूचना के अनुसार, सभी इनडोर और आउटडोर खेल गतिविधियों को आयोजन स्थल की 75 प्रतिशत क्षमता के साथ अनुमति दी जाएगी।
पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 मुकाबले में 70 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति मिली थी।
कार्यक्रम
ऐसा है वेस्टइंडीज के भारत दौरे का कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम वनडे और टी-20 सीरीज के लिए भारत के लिए रवाना हो चुकी है। वेस्टइंडीज ने वही टी-20 टीम चुनी है, जो हाल ही में समाप्त हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में खेली थी।
वेस्टइंडीज के भारत दौरे की शुरुआत 06 फरवरी को होने वाले पहले वनडे से होगी।अगले दो वनडे 09 और 11 फरवरी को खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे।