
सरकार ने 15 फरवरी तक बढ़ाया 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम
क्या है खबर?
कोरोना महामारी की तीसरी लहर के कारण केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई अवर सचिव के स्तर से नीचे के 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की व्यवस्था को 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया।
इसको लेकर कार्मिक मंत्रालय ने सोमवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं।
इसके अलावा दिव्यांग और गर्भवती महिला कर्मचारियों को कार्यालयों में आने से दी गई छूट को भी जारी रखा गया है।
पृष्ठभूमि
सरकार ने 3 जनवरी से शुरू की थी व्यवस्था
बता दें कि कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी थी।
प्रतिदिन बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 3 जनवरी को केंद्रीय कार्यालयों में कार्यरत अवर सचिव स्तर से नीचे के 50 प्रतिशत कर्मचारियों को 31 जनवरी तक वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश दिए थे।
हालांकि, मामलों में अपेक्षित गिरावट नहीं होने पर सरकार ने इसे 15 फरवरी तक आगे बढ़ा दिया है।
आदेश
कार्मिक मंत्रालय ने यह जारी किया है आदेश
कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना महामारी के बीच कार्यालयों में भीड़ से बचने के लिए अवर सचिव स्तर से नीचे के 50 प्रतिशत कर्मचारियों के वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था को 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
इसके तहत कार्यालयों में दो पारियों में कर्मचारियों और अधिकारियों को बुलाया जाएगा। पहली पारी सुबह 9 से शाम 05:30 बजे तक और दूसरी पारी सुबह 10 से शाम 06:30 बजे तक रहेगी।
अनिवार्य
इन अधिकारियों की उपस्थिति होगी अनिवार्य
आदेश में कहा गया है कि अवर सचिव और उससे ऊपर के स्तर के सभी अधिकारियों को नियमित रूप से कार्यालय में उपस्थित होना होगा और विभागीय कार्यों को समय पर निपटाना होगा।
इसी तरह अवर सचिव स्तर से नीचे के कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति 15 फरवरी तक निलंबित रहेगी।
सभी केंद्रीय कार्यालयों में कार्यरत दिव्यांग और गर्भवती महिला अधिकारी और कर्मचारियों को फिलहाल कार्यालय में उपस्थित होने की बाध्यता नहीं रहेगी।
संक्रमण
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,67,059 नए मामले सामने आए और 1,192 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,14,69,499 हो गई है। इनमें से 4,96,242 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 17,43,059 हो गई है। ये लगातार आठवां ऐसा दिन है जब सक्रिय मामले घटे हैं।
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है।