इजरायल-हमास युद्ध: इजरायली बलों की गाजा में घुसकर सीमित जमीनी छापेमारी, हमास के आतंकियों को मारा
इजरायल-हमास युद्ध 17वें दिन में प्रवेश कर चुका है। इस बीच इजरायली बलों ने बताया कि उसने हमास के आतंकियों से लड़ने के लिए रविवार रातभर गाजा पट्टी में सीमित जमीनी छापेमारी की। उन्होंने कहा कि इस जमीनी छापेमारी का उद्देश्य उन ठिकानों को नष्ट करने का था, जहां हमास के आतंकी इजरायल के खिलाफ हमले की योजना बना रहे थे। इजरायल ने पिछले 24 घंटों में गाजा में हमास के 320 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया है।
इजरायल सेना ने जमीनी छापेमारी को लेकर क्या कहा?
न्यूज चैनल CNN से बातचीत में इजरायली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि देर रात इजरायल की जमीनी सेना ने गाजा पट्टी के अंदर कुछ छापे मारे। उन्होंने कहा, "ये छापेमारी बख्तरबंद और पैदल सेना बटालियनों द्वारा की गई थी, जिसका उद्देश्य हमास के उन आतंकियों को मारना था, जो युद्ध के अगले चरण की तैयारी कर रहे हैं।" उन्होंने कहा, "इजरायली सेना लापता बंधकों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।"
हमास का दावा- छापेमारी करने आए इजरायली सैनिकों पर किया हमला
हमास ने इजरायल के हमले पर एक बयान जारी करते हुए दावा किया कि उसने इजरायली बलों के जमीनी छापेमारी दल के उपकरणों को नष्ट कर दिया और उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर किया। हमास ने कहा, "हमारे लड़ाके गाजा पट्टी में घुसपैठ करने वाले इजराली सैनिकों से भिड़ गए। उन्होंने एंटी-टैंक मिसाइलों से इजरायली बलों के 2 बुलडोजर और एक टैंक को नष्ट कर दिया, जिसके बाद सैनिक वहां से भाग गए।"
इजरायल ने हवाई हमलों में नष्ट किए हमास के 320 ठिकाने
इससे पहले इजरायली सेना ने बताया था कि उसने पिछले 24 घंटों में गाजा पट्टी में हमास के 320 से अधिक सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और लेबनान सीमा के पास हिजबुल्ला के 2 ठिकानों पर हमला किया। इजरायली सेना ने कहा, "हवाई हमलों में हमास के आतंकियों द्वारा बनाई सुरंगों और उसके दर्जनों ऑपरेशनल कमांड सेंटर के साथ-साथ इस्लामिक जिहाद आतंकवादी समूह के सैन्य परिसर और निगरानी चौकियों को नष्ट किया गया।"
इजरायली राष्ट्रपति बोले- हमास के आतंकी के पास मिला रासायनिक हथियार का फॉर्मूला
इसी बीच इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हर्जोग ने दावा किया कि इजरायल पर हमला करने वाले हमास के आतंकियों के पास रासायनिक हथियार बनाने से जुड़ा दस्तावेज मिला था, जिसमें हथियार बनाने का फॉर्मूला लिखा है। स्काई न्यूज को दिए साक्षात्कार में इजरायली राष्ट्रपति ने दावा किया कि रासायनिक हथियार बनाने का ये दस्तावेज हमास के एक लड़ाके के शव से बरामद किया गया, जो किबुत्ज बेरी इलाके में जवाबी कार्रवाई में मारा गया था।
युद्ध में अब तक 6,000 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में कम से कम 6,000 से अधिक नागरिकों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है। हमास के हमले के बाद इजरायल ने हमास शासित गाजा की बिजली-पानी की सप्लाई काट दी है। युद्ध के दौरान उत्तरी गाजा से 10 लाख से अधिक नागरिक विस्थापित हुए हैं।