
इजरायल-हमास युद्ध: 24 घंटे में 266 फिलिस्तीनियों की मौत, इजरायली बलों ने हिजबुल्ला पर किया हमला
क्या है खबर?
इजरायल-हमास युद्ध पिछले 2 हफ्ते से अधिक समय से जारी है। पिछले 24 घंटे में इजरायल के हमलों में 266 फिलिस्तीनी मारे गए हैं।
गाजा पट्टी की एक आवासीय इमारत पर हुए हवाई हमले में 30 फिलिस्तीनी मारे गए। बताया जा रहा है कि ये इमारत जबालिया शरणार्थी शिविर के अल-शुहादा इलाके में स्थित थी, जो हमले में पूरी तरह से जमींदोज हो गई।
इसके अलावा इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के 2 ठिकानों पर भी हमला किया।
बयान
पिछले 24 घंटे में मारे गए फिलिस्तीनियों में 117 बच्चे भी शामिल
गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इजरायल के हवाई हमलों में जो 266 लोग मारे गए हैं, उनमें 117 बच्चे भी शामिल हैं। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं।
गाजा के आंतरिक मंत्रालय का कहना है कि खान यूनिस शहर पर इजरायल के हवाई हमले में कम से कम 6 बच्चे मारे गए, जबकि एक महिला घायल हो गई।
मंत्रालय ने कहा कि दक्षिणी गाजा पर हुए हमले में भी एक घर क्षतिग्रस्त हो गया।
हमला
इजरायली सेना ने अस्पताल के पास की बमबारी- रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इजरायल ने सोमवार तड़के गाजा पट्टी में 3 अस्पतालों के पास बमबारी की। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अस्पतालों को इस हमले से कोई क्षति हुई है या नहीं।
ये हमले गाजा शहर के शिफा और अल-कुद्स अस्पतालों के पास और उत्तर में इंडोनेशियाई अस्पताल के पास किए गए।
इससे पहले फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट सोसाइटी ने कहा था कि इजरायल ने उन्हें अल-कुद्स अस्पताल को खाली करने का आदेश दिया है।
हिजबुल्लाह
इजरायली सेना ने हिजबुल्ला के 2 ठिकानों पर किया हमला
इजरायल-हमास युद्ध के बीच अब आशंका जताई जा रही है कि ये संघर्ष मध्य-पूर्व के अन्य देशों में फैल सकता है।
इजरायली बलों ने बताया कि उसने सोमवार तड़के लेबनान में हिजबुल्ला के 2 ठिकानों पर हमला किया। उन्होंने कहा कि इन ठिकानों से हिजबुल्ला के आतंकी इजरायल पर एंटी-टैंक मिसाइल और रॉकेट लॉन्च करने की योजना बना रहे थे।
इसी बीच हिजबुल्लाह ने बिना विवरण दिए कहा कि हमले में उसका एक कमांडर मारा गया है।
बयान
इजरायली प्रधानमंत्री ने हिजबुल्ला को दी चेतावनी
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को लेबनान सीमा के पास इजरायली बलों से मुलाकात के दौरान हिजबुल्ला को चेतावनी दी ।
उन्होंने कहा कि अगर हिजबुल्ला युद्ध में शामिल होता है तो ये दूसरे लेबनान युद्ध को जन्म देगा, जो हिजबुल्ला की सबसे बड़ी गलती होगी।
इसी बीच हमास की राजनीतिक ब्यूरो के प्रमुख इस्माइल हानिया और ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन ने गाजा पर इजरायल के हमलों को रोकने के बारे में चर्चा भी की।
युद्ध
युद्ध में अब तक 6,000 से अधिक लोगों की मौत
7 अक्टूबर को शुरू हुए इजरायल-हमास युद्ध में कम से कम 6,000 से अधिक नागरिकों की जान जा चुकी है। इसके अलावा हमास के 1,500 से अधिक आतंकी भी मारे गए हैं, जबकि 200 से अधिक नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है।
हमास के हमले के बाद इजरायल ने हमास शासित गाजा की बिजली-पानी की सप्लाई काट दी है। युद्ध के दौरान उत्तरी गाजा से 10 लाख से अधिक नागरिक विस्थापित हुए हैं।