न्यूयॉर्क में बीते हफ्ते 2 सिखों पर हमला, 1 की मौत; मेयर बोले- नफरत स्वीकार्य नहीं
अमेरिका में बीते 7 दिनों के अंदर 2 सिखों पर हमला हुआ है। 19 अक्टूबर को कार दुर्घटना के बाद एक बुजुर्ग सिख को चेहरे पर मुक्के मारे गए, जिनका इलाज के दौरान निधन हो गया। एक दूसरी घटना 15 अक्टूबर की है, जब एक शख्स ने सिख युवक से पगड़ी उतारने को कहा और फिर हमला कर दिया। सिख युवक को चेहरे, सिर और पीठ पर चोट आई है। दोनों घटनाएं न्यूयॉर्क की हैं।
कार आरोपी की वैन से टकराने के बाद किया गया बुजुर्ग सिख पर हमला
19 अक्टूबर को 66 वर्षीय जसमेर सिंह की कार केव गार्डन में हिलसाइड एवेन्यू के पास एक वैन से टकरा गई थी। इसके बाद वैन चालक ने सिंह के साथ बदतमीजी की और फोन छीनकर भागने लगा। जब सिंह ने फोन वापस लेने की कोशिश की तो आरोपी ने उनके सिर और चेहरे पर 3 बार मुक्का मारा। इससे सिंह गिर पड़े और उन्हें चोट लगी। बाद में इलाज के दौरान सिंह की मौत हो गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
न्यूयॉर्क के डेली न्यूज के अनुसार, इस मामले में पुलिस ने 20 अक्टूबर को हत्या और हमले जैसे कई आरोपों में गिल्बर्ट ऑगस्टिन को गिरफ्तार किया था। उसका लाइसेंस निलंबित था और वैन पर लगी लाइसेंस प्लेट भी पंजीकरण में दी गई जानकारी से अलग थी। हालांकि, पुलिस अभी तक इसे नफरती घटना के बजाय कार दुर्घटना मानकर जांच कर रही है। ऑगस्टिन फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
मेयर बोले- हम सिखों की रक्षा करेंगे
न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा, 'जसमेर सिंह अपने शहर से प्यार करते थे। सभी न्यूयॉर्कवासियों की ओर से, मैं चाहता हूं कि हमारा सिख समुदाय यह जाने कि आपके पास हमारी संवेदनाओं से कहीं अधिक है। आपके पास हमारी प्रतिज्ञा है कि हम उस नफरत को अस्वीकार करते हैं, जिसने इसे जन्म दिया है। इस चुनौतीपूर्ण क्षण में समुदाय की जरूरतों पर चर्चा के लिए हम सिख नेताओं से मुलाकात करेंगे।'
अश्वेत युवक ने सिख से पगड़ी उतारने को कहा, किया हमला
15 अक्टूबर को न्यूयॉर्क की बस में सफर कर रहे 19 वर्षीय सिख युवक पर अश्वेत युवक ने हमला कर दिया। हमलावर ने सिख युवक से कहा- हम इस देश में इसे (पगड़ी) को नहीं पहनते हैं। इसके बाद हमलावर ने युवक को मास्क भी उतारने को कहा। जब युवक ने ऐसा करने से मना किया तो उसके चेहरे और सिर पर मुक्के मारे, जिससे खून बहने लगा। बाद में हमलावर बस से उतरकर भाग गया।
पैरोल पर रिहा हुआ था हमलावर
पुलिस ने इस घटना में हमलावर क्रिस्टोफर फिलिपो को गिरफ्तार किया। वो करीब 2 साल से जेल में था और जुलाई 2021 में पैरोल पर रिहा किया गया था। वो मैनहेटन में डकैती के प्रयास का दोषी पाया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक, उसे सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोपों में भी गिरफ्तार किया गया था। हमले के बाद सिख युवक ने कहा कि उसे अपने हुलिये के आधार पर प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए।