NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    चीन समाचार
    पाकिस्तान समाचार
    अफगानिस्तान
    रूस समाचार
    श्रीलंका
    निक्की हेली
    यूक्रेन युद्ध
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / #NewsBytesExplainer: इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं?
    दुनिया

    #NewsBytesExplainer: इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं?

    #NewsBytesExplainer: इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं?
    लेखन सकुल गर्ग
    Mar 27, 2023, 07:52 pm 1 मिनट में पढ़ें
    #NewsBytesExplainer: इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं?
    इजरायल में नेतन्याहू सरकार के खिलाफ जारी हैं प्रदर्शन

    इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार के खिलाफ पिछले एक महीने से हजारों लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। नेतन्याहू ने रविवार को रक्षा मंत्री योआव गैलैंट को उनके पद से बर्खास्त कर दिया था, जिसके बाद यह प्रदर्शन और तेज हो गए। नेतन्याहू सरकार देश की न्यायिक व्यवस्था में बड़े बदलाव लाना चाहती है, जबकि विरोधियों ने इसे लोकतंत्र के खिलाफ बताया है। आइए समझते हैं कि इजरायल में यह प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं।

    प्रस्तावित कानून में क्या है?

    प्रस्तावित कानून का नाम 'ओवरराइड बिल' है। इसके संसद से पारित होने और लागू होने पर इजरायल की संसद को देश की सुप्रीम कोर्ट के फैसलों को पलटने का अधिकार मिल जाएगा। प्रस्तावित कानून के लागू होने पर संसद में बहुमत रखने वाली पार्टी सुप्रीम कोर्ट के किसी भी फैसले को आसानी से पलट सकेगी। इसके विपरीत सरकार के किसी भी कानून की समीक्षा करने या रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट की ताकत सीमित हो जाएगी।

    बिल में और क्या प्रावधान हैं?

    इजरायल में वर्तमान में एक स्वतंत्र समिति जजों की नियुक्ति करती है, जिसमें वकील, विपक्षी नेता और रिटायर्ड जज शामिल होते हैं। नए बिल के जरिए नेतन्याहू इस पर केवल अपना नियंत्रण चाहते हैं। देशभर में भारी विरोध के बावजूद नेतन्याहू के नियंत्रण वाली संसदीय समिति ने बदलाव की योजना से जुड़े कानून के शुरुआती हिस्सों को पारित कर दिया है। इसमें नेतन्याहू सरकार को न्यायिक नियुक्तियां करने से संबंधित अधिकार देने से जुड़ा एक अहम प्रस्ताव भी शामिल है।

    रक्षा मंत्री को क्यों किया गया बर्खास्त?

    रक्षा मंत्री योआव गैलैंट ने शनिवार को न्यायिक व्यवस्था में बदलाव के खिलाफ अपनी बात रखी थी। उन्होंने कहा था कि इजरायल सेना के सदस्‍य इस प्रस्‍तावित कानून से नाराज हैं और इससे सेना में विरोध बढ़ सकता है। इस पर नेतन्याहू ने गैलेंट पर अविश्वास जताते हुए उन्हें पद से बर्खास्त कर दिया था। प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू तमाम विरोध के बावजूद इस सप्ताह के अंत तक बिल पारित करवाना चाहते हैं।

    मामले पर नेतन्याहू सरकार का क्या पक्ष है?

    नेतन्याहू और सरकार में उनके सहयोगियों का कहना है कि इजरायल में अनिर्वाचित जजों के पास बहुत ज्यादा ताकत है, जिस पर काबू किया जाना जरूरी है। सरकार के प्रस्ताव का समर्थन कर रहे लोगों के मुताबिक, न्यायपालिका अपनी सीमा से पार जाकर देश को चला रही है। न्यायपालिका में बदलाव की इस योजना के कारण इजरायल 75 वर्षों में पहली बार सबसे बुरे लोकतांत्रिक संकट का सामना कर रहा है।

    विपक्ष का मामले पर क्या कहना है?

    विपक्ष का आरोप है कि न्यायपलिका में बदलाव की योजना के पीछे नेतन्याहू का खुद का स्वार्थ छिपा हुआ है और नेतन्याहू इस योजना की आड़ में खुद पर चल रहे आपराधिक मामलों को खत्म करना चाहते हैं। आलोचकों का कहना है कि न्यायिक व्यवस्था में बदलाव होने पर देश का लोकतांत्रिक ढांचा नष्ट हो जाएगा और सरकारी संस्थाओं के कामकाज की निगरानी करने के लिए मौजूद लोकतांत्रिक व्यवस्था भी खत्म हो जाएंगी।

    प्रदर्शनों में क्या हो रहा है?

    इजरायल सरकार के खिलाफ पिछले एक महीने से देश के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शन जारी हैं। इन प्रदर्शनों में विपक्षी नेताओं के अलावा बड़े स्तर पर छात्र, सरकारी कर्मचारी और महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। लोग इस दौरान हाथ में इजरायल के झंडे लेकर लोकतंत्र को बचाने के लिए नारेबाजी कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों को बंद करने के अलावा कुछ जगहों पर टायरों में आग भी लगाई है।

    बिल के पीछे नेतन्याहू की असली मंशा क्या है?

    बिल के पीछे नेतन्याहू की मंशा समझने के लिए यह जानना जरूरी है कि उनके ऊपर भ्रष्टाचार के कई मुकदमे चल रहे हैं। उन पर धोखाधड़ी और घूस लेने जैसे कई गंभीर आरोप हैं। आरोपों के अनुसार, उन्होंने सिगार और शैंपेन जैसी चीजों को घूस के तौर पर लिया और खबर प्रकाशित करने के बदले मीडिया के लोगों को राजनीतिक लाभ प्रदान किया। आरोपों के कारण 2019 में नेतन्याहू को प्रधानमंत्री पद छोड़कर अन्य सभी विभागों को छोड़ना पड़ा था।

    न्यूजबाइट्स प्लस

    अमेरिका ने इजरायल में जारी प्रदर्शनों पर चिंता जताई है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता एड्रिएन वॉटसन ने कहा कि अमेरिका और इजरायल के रिश्ते लोकतांत्रिक भावना से जुड़े हैं और इजरायल को जल्द से जल्द मामले का समाधान करना चाहिए।

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    इजरायल
    बेंजामिन नेतन्याहू
    #NewsBytesExplainer

    इजरायल

    वेस्ट बैंक में इजरायल की सेना और उग्रवादियों के बीच संघर्ष, 10 फिलिस्तीनियों की मौत फिलिस्तीन
    इजरायल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में किया मिसाइल हमला, 15 लोगों की मौत सीरिया
    भूकंप प्रभावित तुर्की और सीरिया की मदद के लिए कौन से देश आगे आए? भूकंप
    इंसानों से बेहतर सूंघने की क्षमता वाला रोबोट तैयार रोबोट

    बेंजामिन नेतन्याहू

    इजरायलः नेतन्याहू के मंत्री ने कहा- डॉक्टर धर्म के आधार पर समलैंगिकों का इलाज न करें इजरायल
    मोदी के निमंत्रण पर अगले महीने भारत आएंगे इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट नरेंद्र मोदी
    भारत ने 2017 में इजरायल से खरीदा था पेगासस स्पाईवेयर- रिपोर्ट नरेंद्र मोदी
    इजरायल में 'नेतन्याहू युग' खत्म, नेफ्टाली बेनेट होंगे नए प्रधानमंत्री इजरायल

    #NewsBytesExplainer

    #NewsBytesExplainer: राजस्थान में डॉक्टर हड़ताल क्यों कर रहे हैं और 'स्वास्थ्य का अधिकार विधेयक' क्या है? राजस्थान
    सावरकर पर राहुल गांधी के बयान से कांग्रेस को होगा नुकसान? उद्धव ठाकरे ने जताई आपत्ति कांग्रेस समाचार
    #NewsBytesExplainer: बॉलीवुड में क्या होता है इंटिमेसी कोऑर्डिनेटर कॉन्सेप्ट, कब और कैसे हुई इसकी शुरुआत? दीपिका पादुकोण
    #NewsBytesExplainer: कर्नाटक की राजनीति में क्यों इतना अहम है लिंगायत समुदाय? कर्नाटक चुनाव

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023