वरुण धवन की 'ABCD 2' के डायलॉग से प्रभावित हुई इजराइल सरकार

कोरोना वायरस से जूझ रही दुनिया इस मुश्किल वक्त से निकलने की हर कोशिश कर रही है। इस दौरान लोगो को घर के अंदर भी अपने दिमाग को शांत रखना होगा। इसमें फिल्मी सितारों ने बड़ा योगदान दिया है। कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने से लेकर लोगों का मनोरंजन तक सभी सितारे आगे रहे हैं। इसी बीच वरुण धवन की फिल्म 'ABCD 2' का एक डायलॉग इजराइल तक पहुंच गया है।
हाल ही में इजराइल ने ट्वीट कर बताया था कि उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए संभावित वैक्सीन बना ली है। उन्होंने एक ऐसा एंटीडोज तैयार किया है जो कोरोना वायरस को रोकने में काफी मदद कर सकता है। इस पर वरुण धवन ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा था, 'काश यह सच हो।' इसके बाद इजराइल ने उनका जवाब देते हुए अगले ट्वीट में उनकी फिल्म का एक डायलॉग लिखा।
स्टेट ऑफ इजराइल ने वरुण के ट्वीट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए लिखा, 'सही दिशा में उठा हर कदम.... अपने आप में एक मंजिल है... आखिर जिंदगी का मतलब ही अपना अगला कदम चुनना है।' इसे देखकर वरुण इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने अगले ट्वीट में अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'जानकर खुशी हुई कि यह डायलॉग इजराइल तक पहुंच गया है। अपना प्यार और सकारात्मकता भेज रहा हूं।'
गौरतलब है कि फिल्मकार और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें वरुण धवन, श्रद्धा कपूर और प्रभूदेवा जैसे सितारे मुख्य किरदारों में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी डांस पर आधारित है। जिसे दर्शकों और समीक्षकों के बीच काफी पसंद किया गया था। 52 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
वरुण के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्हें पिछली बार फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' में देखा गया था। फिलहाल इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में उन्हें पहली बार सारा अली खान के साथ पर्दे पर रोमांस करते हुए देखा जाएगा। इसके अलावा वह जल्द ही 'रनभूमि' और 'मिस्टर लेले' में भी दिखाई देने वाले हैं। इन दोनों ही फिल्मों का निर्देशन शशांक खेतान करने वाले हैं।