NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    अन्य
    चर्चित विषय
    चीन समाचार
    पाकिस्तान समाचार
    अफगानिस्तान
    रूस समाचार
    श्रीलंका
    निक्की हेली
    यूक्रेन युद्ध
    NewsBytes Hindi
    English Tamil Telugu
    NewsBytes Hindi
    User Placeholder

    Hi,

    Logout


    देश राजनीति दुनिया बिज़नेस खेलकूद मनोरंजन टेक्नोलॉजी करियर अजब-गजब लाइफस्टाइल ऑटो एक्सक्लूसिव विज़ुअल खबरें

    एंड्राइड ऐप डाउनलोड

    हमें फॉलो करें
    • Facebook
    • Twitter
    • Linkedin
     
    होम / खबरें / दुनिया की खबरें / #NewsBytesExplainer: डोनाल्ड ट्रंप के पॉर्न स्टार को 'हश मनी' देने का पूरा मामला क्या है?
    दुनिया

    #NewsBytesExplainer: डोनाल्ड ट्रंप के पॉर्न स्टार को 'हश मनी' देने का पूरा मामला क्या है?

    #NewsBytesExplainer: डोनाल्ड ट्रंप के पॉर्न स्टार को 'हश मनी' देने का पूरा मामला क्या है?
    लेखन आबिद खान
    Apr 01, 2023, 10:57 am 1 मिनट में पढ़ें
    #NewsBytesExplainer: डोनाल्ड ट्रंप के पॉर्न स्टार को 'हश मनी' देने का पूरा मामला क्या है?
    डोनाल्ड ट्रंप पर अपने वकील माइकल कोहेन के जरिए पॉर्न स्टार को पैसे देने का आरोप है

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। ये मामला 2016 में एक पॉर्न स्टार को 'हश मनी' (चुप रहने के लिए पैसे) देने से जुड़ा है। मैनहेटन की ग्रैंड ज्यूरी ने ट्रंप को इस मामले में आरोपी ठहराते हुए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। इसी के साथ ट्रंप अमेरिका के इतिहास के पहले राष्ट्रपति बन गए हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। आइए ये पूरा मामला जानते हैं।

    क्या है पूरा मामला?

    बात 2016 की है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों से ठीक पहले ट्रंप ने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था। डेनियल्स को ये पैसे इसलिए दिए गए थे ताकि वे ट्रंप और उनके अफेयर की खबरों को सार्वजनिक न करें, यानी डेनियल्स को ये पैसा चुप रहने के लिए दिया गया था। ट्रंप ने अपने तत्कालीन वकील माइकल कोहेन के जरिये ये रकम दिलवाई थी। इसके बाद हुए चुनावों में ट्रंप को जीत मिली थी।

    डेनियल्स के क्या आरोप हैं?

    डेनिएल्स के मुताबिक, ट्रंप से उनकी मुलाकात एक चैरिटी गोल्फ टूर्नामेंट के दौरान 2006 में हुई थी। ट्रंप ने उन्हें डिनर के लिए बुलाया था और वे उनसे होटल में मिलने गई थीं। डेनियल्स के दावा है कि इस दौरान दोनों के बीच यौन संबंध बने। हालांकि, ट्रंप इस बात को नकारते हैं। मार्च, 2018 में एक टीवी इंटरव्यू में डेनियल्स ने दावा किया था कि उन्हें इस मामले पर चुप रहने के लिए धमकी भी दी गयी थी।

    मामला सामने कैसे आया?

    2018 में अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक रिपोर्ट छपी। इसमें दावा किया गया है कि राष्ट्रपति ट्रंप के तत्कालीन वकील कोहेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से एक महीने पहले अक्टूबर, 2016 में डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर का भुगतान किया था। कोहेन को 2018 में डेनियल्स और एक अन्य महिला को पैसे का भुगतान करने और अन्य अपराधों के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद जेल की सजा सुनाई गई थी।

    ट्रंप पर क्या आरोप हैं?

    कानूनी तौर पर इस रकम का भुगतान करना गलत नहीं था, लेकिन ट्रंप के वकील ने इसे कानूनी फीस के तौर पर दिखाया। न्यूयॉर्क के कानून के मुताबिक, ये दस्तावेजों में हेरफेर का मामला है, जो अपराध है। इस मामले को चुनावी नियमों के उल्लंघन से जोड़कर भी देखा जा रहा है। डेनियल्स को किया गया ये भुगतान मतदाताओं के बीच छवि बनाए रखने के लिए किया गया था। हालांकि, कोर्ट ने ट्रंप पर आरोप तय नहीं किए हैं।

    दोषी पाए जाने पर ट्रंप को कितनी सजा हो सकती है?

    इस मामले में अगर ट्रंप दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें अधिकतम 4 साल की सजा हो सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है। दोषी पाए जाने के बाद भी ट्रंप 2024 में होने वाला अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव लड़ सकते हैं। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जो किसी दोषी और सजायाफ्ता को राष्ट्रपति चुनाव में उतरने या फिर राष्ट्रपति बनने से रोकता है।

    कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स?

    स्टॉर्मी डेनियल्स एक पॉर्न अभिनेत्री हैं, जिनका असली नाम स्टेफनी क्लिफोर्ड है। डेनियल्स लुइसियाना में पली-बढ़ी हैं और हाई स्कूल के दौरान ही उन्होंने स्ट्रिप क्लब में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने पिछले साल पॉर्न अभिनेता बैरेट ब्लेड से शादी की। डेनियल्स ने 2010 में लुइसियाना सीनेट सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा भी की थी। डेनियल्स ने बताया था कि 9 साल की उम्र में एक वृद्ध शख्स ने उनका यौन शोषण किया था।

    ट्रंप ने फैसले पर क्या कहा है?

    ट्रंप ने खुद के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाए जाने के फैसले पर कहा, "यह इतिहास में उच्चतम स्तर पर राजनीतिक उत्पीड़न और चुनावी हस्तक्षेप है। जब से मैंने अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है, तब से ही कट्टरपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मेरे पीछे पड़े हैं। वह इस देश के मेहनती पुरुषों और महिलाओं के दुश्मन बन गए हैं।" उन्होंने कहा कि जो बाइडन अगले चुनाव में व्हाइट हाउस में लौटने की साजिश रच रहे हैं।

    इस मामले में अब आगे क्या हो सकता है?

    मामले में अब ट्रंप की गिरफ्तारी हो सकती है। हालांकि, उनकी गिरफ्तारी कब होगी, कैसे होगी, इसका जवाब इस बात पर निर्भर करता है कि वह अभियोग का जवाब कैसे देते हैं। खबर ये भी आ रही है कि ट्रंप आत्मसमर्पण कर सकते हैं। कोर्ट में पेशी से पहले उनके फिंगरप्रिंट और फोटोग्राफ (मगशॉट) लिया जाएगा। पेशी के दौरान उन्हें हथकड़ी भी लगाई जा सकती है। यह प्रक्रिया इस हफ्ते की शुरुआत में हो सकती है।

    ट्रंप ने समर्थकों से मांगी मदद

    जूरी द्वारा इल्‍जाम लगाए जाने के बीच ट्रंप खुद को निर्दोष बता रहे हैं और समर्थकों से वित्तीय मदद की अपील कर रहे हैं। ट्रंप के लिए फंड जुटाने वाले कैंपेनर्स का कहना है कि महज 24 घंटे में करीब 40 लाख अमेरिकी डॉलर का चंदा हुआ है। कैंपेनर्स ने कहा कि इससे पता चलता है कि अमेरिकी नागरिक ट्रंप के समर्थन में है और वे ट्रंप के खिलाफ लगाए गए अभियोग को अपमान के तौर पर देखते हैं

    इस खबर को शेयर करें
    Facebook
    Whatsapp
    Twitter
    Linkedin
    अमेरिका
    डोनाल्ड ट्रंप
    #NewsBytesExplainer

    अमेरिका

    अमेरिकी महिला ने पीछे की ओर स्केटिंग करते हुए किया हुला हूप्स, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड टेक्सास
    डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीतिक करियर में देखे कई उतार-चढ़ाव, जानें उनके कुछ मामले डोनाल्ड ट्रंप
    कौन हैं स्टॉर्मी डेनियल्स, जिनके आरोप में फंसे हैं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप? डोनाल्ड ट्रंप
    अमेरिका: पॉर्न स्टार को रुपये देने के मामले में पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ चलेगा मुकदमा डोनाल्ड ट्रंप

    डोनाल्ड ट्रंप

    अमेरिका: ट्रंप परिवार ने भारत में मिले 17 उपहारों का नहीं किया खुलासा अमेरिका
    डोनाल्ड ट्रंप को 7 साल पुराने मामले में क्यों सता रहा है गिरफ्तारी का डर? डेमोक्रेटिक पार्टी
    कैपिटल हिल दंगों में जेल में बंद कैदियों के साथ डोनाल्ड ट्रंप का गाना हुआ रिलीज अमेरिका
    ईरान ने विकसित की क्रूज मिसाइल, शीर्ष कमांडर ने दी डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की धमकी अमेरिका

    #NewsBytesExplainer

    #NewsBytesExplainer: भारतीय सिनेमा में कब और कैसे शुरू हुआ रंगीन फिल्मों का दौर? जानिए सबकुछ बॉलीवुड समाचार
    #NewsBytesExplainer: फिल्मी जगत में क्या है क्रॉसओवर, स्पिन ऑफ, मूवी यूनिवर्स या रीबूट? समझिए परिभाषा बॉलीवुड समाचार
    अडाणी समूह में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का मामला क्या है, जिस पर उठे सवाल? राहुल गांधी
    #NewsBytesExplainer: इजरायल में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ बड़े पैमाने पर प्रदर्शन क्यों हो रहे हैं? इजरायल

    दुनिया की खबरें पसंद हैं?

    नवीनतम खबरों से अपडेटेड रहें।

    World Thumbnail
    पाकिस्तान समाचार क्रिकेट समाचार नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी समाचार अरविंद केजरीवाल राहुल गांधी फुटबॉल समाचार कांग्रेस समाचार लेटेस्ट स्मार्टफोन्स क्रिप्टोकरेंसी भाजपा समाचार कोरोना वायरस रेसिपी #NewsBytesExclusive कोरोना वायरस वैक्सीन ट्रैवल टिप्स यूक्रेन युद्ध मंकीपॉक्स द्रौपदी मुर्मू IPL 2023
    हमारे बारे में प्राइवेसी पॉलिसी नियम हमसे संपर्क करें हमारे उसूल शिकायत खबरें समाचार संग्रह विषय संग्रह
    हमें फॉलो करें
    Facebook Twitter Linkedin
    All rights reserved © NewsBytes 2023