कार्यकाल के अंतिम घंटों में ट्रंप ने 143 लोगों को दिया क्षमादान, कोई परिजन शामिल नहीं
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के अंतिम घंटों में 73 लोगों को क्षमादान दिया है, वहीं 70 लोगों की सजा को माफ कर दिया है। ट्रंप ने जिन लोगों को माफी प्रदान की है, उनमें व्हाइट हाउस में उनके सहयोगी रहे स्टीव बैनन, उनके लिए चंदा इकट्ठा करने वाले एलियट ब्रोइडी और दो चर्चित रैपर शामिल हैं। ट्रंप ने स्वयं या अपने परिवार के अन्य किसी सदस्य को माफी नहीं दी, जैसा की आशंका जताई जा रही थी।
क्या है क्षमादान?
अमेरिकी संविधान के अनुच्छेद 2 की दूसरी धारा के पहले खंड में राष्ट्रपति किसी को भी क्षमादान देने की शक्ति दी गई है। इसके तहत राष्ट्रपति न केवल उन लोगों को माफी प्रदान कर सकता है जिन्हें किसी अपराध के लिए दोषी पाया जा चुका है, वहीं उन लोगों को भी माफ कर सकता है जिन्हें भविष्य में सजा हो सकती है। हालांकि वह केवल केंद्रीय अपराधों के लिए ये क्षमादान प्रदान कर सकता है।
आज से पहले 94 लोगों को माफ कर चुके थे ट्रंप
लगभग हर अमेरिका राष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल में इस शक्ति का उपयोग किया है और ट्रंप भी आज से पहले 94 लोगों को माफी दे चुके थे। उनके अपने कार्यकाल के अंतिम घंटों में कई लोगों को माफी देने की संभावना पहले से ही जताई जा रही थी और ये भी खबरें थीं कि वह खुद को या अपने परिवार के सदस्यों को भी माफी प्रदान कर सकते हैं। हालांकि कानूनी विशेषज्ञों की सलाह पर उन्होंने ऐसा नहीं किया।
माफ किए गए लोगों में स्टीव बैनन सबसे बड़ा नाम
ट्रंप ने आज जिन लोगों को माफी प्रदान की, उनमें उनके रणनीतिकार रहे स्टीव बैनन सबसे बड़ा नाम हैं। बैनन पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका-मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के ट्रंप के वादे के नाम पर उनके समर्थकों से चंदा इकट्ठा किया और फिर इस चंदे का उपयोग अपने निजी कार्यों के लिए किया। मामले पर उन पर पिछले साल आरोप तय हुए थे, हालांकि उन्होंने खुद को निर्दोष बताया है।
माफ किए गए लोगों की सूची में ये बड़े नाम भी शामिल
माफ किए गए लोगों की सूची में ट्रंप के लिए चंदा इकट्ठा करने वाले एलियट ब्रोइडी का भी नाम है। उन पर विदेशी लॉबिंग कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप है और उन्होंने पिछले साल अपना दोष स्वीकार कर लिया था। इसके अलावा ट्रंप ने डेट्रोयट के पूर्व मेयर क्वेम किल्पाट्रिक को भी माफ किया है जो भ्रष्टाचार के मामले में 28 साल की सजा काट रहे हैं। रैपर लिल वेन और कोडक ब्लैक को भी माफ किया गया हैै।
आज खत्म होगा ट्रंप का उथल-पुथल भरा कार्यकाल
बता दें कि राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है और निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन आज राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसी के साथ ट्रंप के उथल-पुथल भरे चार साल के कार्यकाल का अंत हो जाएगा। ट्रंप ने अपने कार्यकाल के दौरान कई ऐसे फैसले लिए जिससे दुनियाभर में अमेरिका की शाख कम हुई। 6 जनवरी को अमेरिकी संसद पर उनके समर्थकों के हमले ने तो अमेरिका को पूरी दुनिया में शर्मसार करके रख दिया।