सिलिकॉन वैली बैंक के CEO ग्रेग बेकर कौन हैं?
क्या है खबर?
सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बंद होने की खबर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस बैंक की अध्यक्षता करने वाले मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) ग्रेग बेकर लगभग 30 साल पहले यहां एक लोन ऑफिसर के तौर पर नियुक्त हुए थे।
बेकर ने डॉटकॉम बबल और फिर 2008 के वैश्विक वित्तीय संकट के समय SVB की स्थितियों को शीर्ष कार्यकारी के तौर पर संभाला और वर्ष 2011 में SVB फाइनेंशियल ग्रुप के अध्यक्ष और CEO बने।
संकट
24 घंटे पहले तक बेकर ने पैसा सुरक्षित होने की बात कही थी
वित्तीय संकट से घिरे SVB को 10 मार्च को कैलिफोर्निया के बैंकिंग नियामकों ने बंद कर दिया था।
यह बैंक स्टार्टअप और टेक कंपनियों को कर्ज देने के लिए जाना जाता था। दो दिन पहले बैंक ने ग्राहकों से पैसे नहीं निकालने की अपील की थी।
बैंक बंद होने से ठीक 24 घंटे पहले SVB के CEO ग्रेग बेकर ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया था कि उनका पैसा बैंक में सुरक्षित है।
प्रवक्ता
बेकर ने छोड़ दिया बोर्ड - क्षेत्रीय फेड बैंक के प्रवक्ता
क्षेत्रीय फेड बैंक के एक प्रवक्ता ने कहा कि बेकर ने शुक्रवार को बोर्ड छोड़ दिया। प्रवक्ता के मुताबिक, बेकर फ्रांसिस्को के फेडरल रिजर्व बैंक में निदेशक पद पर भी काम कर चुके हैं।
जनवरी में बेकर ने कहा था कि 2022 की गिरावट के बाद आर्थिक हालात में सुधार हो रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई थी कि बाजार में थोड़ी स्थिरता आएगी। हालांकि, वो इस साल की पहली छमाही में बाजार की स्थिति को लेकर आशंकित थे।
वेबसाइट
SVB कैपिटल के सह-संस्थापक रहे बेकर
सिलिकन वैली बैंक की वेबसाइट के अनुसार, बेकर ने इंडियाना विश्वविद्यालय से बिजनेस में ग्रेजुएशन किया है।
इसके बाद उन्होंने ऐसे बैंक में काम किया जो "पारंपरिक कंपनियों" के लिए काम करता था। इस बैंक के मैनेजर ने यहां से नौकरी छोड़कर सिलिकॉन वैली बैंक ज्वाइन कर लिया। इसके बाद बेकर भी सिलिकॉन वैली बैंक पहुंच गए।
SVB फाइनेंशियल ग्रुप के अध्यक्ष और CEO बनने से पहले बेकर ने कंपनी की इंवेस्टमेंट शाखा SVB कैपिटल की सह-स्थापना की।
साइकिल
बेकर को पसंद है साइकिल चलाना
बेकर ने 2014 से 2017 तक सिलिकॉन वैली लीडरशिप ग्रुप के अध्यक्ष के रूप में भी काम किया और 2016 से 2017 तक अमेरिकी कॉमर्स डिपार्टमेंट के डिजिटल इकोनॉमी बोर्ड ऑफ एडवाइजर्स के सदस्य रहे।
सिलिकॉन वैली बैंक की वेबसाइट बेकर को "चैंपियन ऑफ द इनोवेशन इकोनॉमी" कहती है।
बेकर को खाली समय में साइकिल चलाना पसंद है।
नौकरी चाहने वालों के लिए बेकर ने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग और प्रोजेक्ट मैनेजमेंट क्षेत्र में करियर बनाने की सलाह दी थी।
संपत्ति
17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है SVB की संपत्ति
SVB मामले में बैंकिंग रेगुलेटर्स ने फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (FDIC) को फिलहाल रिसीवर नियुक्त किया है।
FDIC ही अभी SVB के वित्तीय कार्यों को देखेगा।
बैंक में निवेशकों और ग्राहकों के 14 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि जमा है।
इनमें से 89 फीसदी राशि बीमित नहीं थी। इन पैसों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब FDIC के पास ही है।
FDIC के मुताबिक, सिलिकॉन वैली बैंक की कुल संपत्ति 17 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।