छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम
देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन मोड़ में आयोजित करने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) की तरफ से जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा 3 मार्च से शुरू होगी और 23 मार्च, 2022 तक चलेगी। वहीं, कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से शुरू होगी और यह 30 मार्च, 2022 को समाप्त होगी।
एक ही पारी में आयोजित की जाएंगी परीक्षाएं
परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा का आयोजन एक ही पारी में किया जाएगा, जो कि सुबह 9 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12:15 बजे तक चलेगी। छात्रों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा और प्रश्न पत्र सुबह 9:05 बजे वितरित किए जाएंगे। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 10 मिनट का समय दिया जाएगा और इसके बाद वह 9:15 बजे से सवालों के जवाब देना शुरू कर सकेंगे।
क्या है 12वीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम?
2 मार्च: हिंदी 4 मार्च: अंग्रेजी 7 मार्च: गणित 9 मार्च: इतिहास, भौतिक शास्त्र, व्यवसाय अध्ययन, ड्राइंग, एलीमेंट्स ऑफ सांइस एंड मैथ्स फॉर एग्रीकल्चर। 11 मार्च: जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, इंडस्ट्रियल ऑर्गनाइजेशन, एलीमेंट्स ऑफ एनिमल हस्बेंड्री एंड पोल्ट्री फॉर्मिंग, हिस्ट्री ऑफ इंडियन आर्ट, एलीमेंट्स ऑफ सांइस 14 मार्च: वाणिज्य, गणित, 16 मार्च: भूगोल 22 मार्च: रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल सर्विस टेक्निशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेलीकम्यूनिकेशन, फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, बैंकिंग, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर।
कक्षा 12 के अन्य विषयों का कार्यक्रम
24 मार्च: विज्ञान, रसायन शास्त्र, लेखा शास्त्र, क्राप प्रोडक्शन एंड हार्टिकल्चर, स्टिल लाइफ एंड डिजाइनिंग, फिजियोलॉजी एंड फर्स्ट एड। 25 मार्च: समाज शास्त्र, मनोविज्ञान, भारतीय संगीत, ड्राइंग एंड डिजाइनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि, होम सांइस, कला। 26 मार्च: संस्कृत 29 मार्च: कंप्यूटर एप्लिकेशन 30 मार्च: मराठी, उर्दू पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और उड़िया।
क्या है 10वीं कक्षा का परीक्षा कार्यक्रम?
3 मार्च: हिन्दी, हिन्दी सामान्य, हिन्दी विशिष्ट, 5 मार्च: अंग्रेजी, अंग्रेजी सामान्य, अंग्रेजी विशिष्ट 8 मार्च: सामाजिक विज्ञान 10 मार्च: विज्ञान 12 मार्च: ऑर्गनाइज्ड रिटेलिंग, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाइईल-सर्विस कम्यूनिकेशन, बैंकिंग फाइनेंसियल सर्विसेस एंड इंश्योरेंस, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मिडिया इंटरटेनमेंट, टेली कम्यूनिकेशन। 15 मार्च: गणित 21 मार्च: तृतीय भाषा मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़, उड़िया, संस्कृत। 23 मार्च: दृष्टिहीन छात्रों के लिए संगीत और मूक-बधिर के लिए ड्राइंग।
कोरोना संक्रमण की स्थिति के आधार पर परीक्षा तारीखों में हो सकता है बदलाव
बता दें कि राज्य सरकार द्वारा किसी छुट्टी की घोषणा किए जाने पर भी परीक्षाएं जारी रहेंगी। बोर्ड ने डेटशीट जारी कर कहा है कि कोविड-19 के संक्रमण की स्थिति के आधार पर परीक्षा तिथियों में बदलाव किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि परीक्षा केंद्रों पर प्रैक्टिकल परीक्षा भी आयोजित की जाएगी और छात्रों को परीक्षा के समय के बारे में केंद्र प्रमुखों से पता चलेगा।
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 6.83 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक इस बोर्ड परीक्षा में 6.83 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होंगे। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में जहां 3.90 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे तो वहीं 12वीं की परीक्षा के लिए 2.93 लाख परीक्षार्थी होंगे।