
ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण टाला गया प्रधानमंत्री मोदी का UAE और कुवैत दौरा
क्या है खबर?
कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और कुवैत के दौरे को टाल दिया गया है। उनके ये दौरा 6 जनवरी से शुरू होने वाला था।
साउथ ब्लॉक के सूत्रों ने हिंदुस्तान टाइम्स को ये जानकारी देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन के कारण दौरे का कार्यक्रम दोबारा बनाना पड़ेगा। रिपोर्ट के अनुसार, अब ये दौरा फरवरी में हो सकता है।
UAE में कोरोना वायरस के मामले बढ़ भी रहे हैं।
ओमिक्रॉन का कहर
दुनियाभर में कहर बरपा रहा है ओमिक्रॉन
ओमिक्रॉन ने वैश्विक स्तर पर कोहराम मचाया हुआ है और मंगलवार को दुनिया में लगातार दूसरे दिन 13 लाख से अधिक नए मामले सामने आए।
अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम (UK) में ओमिक्रॉन के कारण मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है, वहीं फ्रांस में अब तक के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
ओमिक्रॉन की लहर का सबसे पहले सामना करने वाले दक्षिण अफ्रीका में दैनिक मामले कम होने लगे हैं। यहां मौतों में खास वृद्धि नहीं हुई।
तीसरी लहर
भारत में ओमिक्रॉन के कारण तीसरी लहर आने की आशंका
भारत में भी ओमिक्रॉन के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं और यहां इसके कारण तीसरी लहर आने की आशंका जताई जा रही है।
बुधवार को इसका एक संकेत भी देखने को मिला और 24 घंटे के अंदर दैनिक मामलों में 44 प्रतिशत की वृद्धि देखने को मिली।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में तीसरी लहर की शुरूआत का ऐलान भी कर दिया है। महाराष्ट्र और दिल्ली में भी एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं।
अनुमान
तमाम संस्थानों का अनुमान- फरवरी में चरम पर पहुंचेगी तीसरी लहर
तमाम विशेषज्ञों और संस्थानों ने भी भारत में तीसरी लहर की शुरूआत होने का अनुमान लगाया है।
गणितीय मॉडल के आधार पर तैयार किए गए IIT कानपुर के अनुमान के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन की लहर 3 फरवरी को चरम पर पहुंच सकती है।
इसी तरह कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी के शोेधकर्ताओं ने भारत में इसी हफ्ते तीसरी लहर के शुरू होने और इसके बेहद तीव्र, लेकिन बहुत छोटी होने का अनुमान लगाया है।
पाबंदियां
कई राज्यों ने लगाईं नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां, दिल्ली में येलो अलर्ट
तीसरी लहर को काबू में करने के लिए राज्य सरकारें अपनी तरफ से तमाम प्रयास कर रही हैं और कई शहरों में नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई गई हैं। इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल और मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।
दिल्ली में येलो अलर्ट घोषित कर दिया गया है और कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई हैं। शहर में निजी कार्यालय, बार और रेस्टोरेंट्स आदि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही काम कर सकेंगे।
ओमिक्रॉन के मामले
भारत में अभी तक ओमिक्रॉन के 781 मामले
भारत में अभी तक 781 लोगों को ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित पाया जा चुका है।
दिल्ली में सबसे अधिक 238 मामले सामने आए हैं, वहीं महाराष्ट्र में 167 मामले हैं।
गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान में 46, तमिलनाडु और कर्नाटक में 34-34, हरियाणा में 12, बंगाल में 11, मध्य प्रदेश में नौ, ओडिशा में आठ, आंध्र प्रदेश में छह, उत्तराखंड में चार, जम्मू-कश्मीर और चंडीगढ़ में तीन-तीन, उत्तर प्रदेश में दो मामले सामने आए हैं।