मास्क न पहनने के कारण किस प्रधानमंत्री पर जुर्माना लगा था, जिनका मोदी ने किया जिक्र?
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया।
संबोधन में उन्होंने अन्य बातों के साथ-साथ लोगों द्वारा मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने और हाथ धोने में बरती जा रही लापरवाही के बारे में भी बात की।
साथ ही उन्होंने एक देश के प्रधानमंत्री का उदाहरण दिया, जिन पर मास्क न पहनने के कारण 13,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
आइये, जानते हैं कि वो किस प्रधानमंत्री की बात कर रहे थे।
घटना
बुल्गारिया के प्रधानमंत्री पर लगाया था जुर्माना
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में बुल्गारिया के प्रधानमंत्री बोइको बोरिसोव की बात कर रहे थे।
बीते मंगलवार उन पर एक चर्च में बिना मास्क लगाए जाने के लिए 150 यूरो यानी लगभग 13,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था। वहां के स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी थी।
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण वहां की सरकार ने सार्वजनिक इंडोर स्थानों पर भी मास्क लगाना अनिवार्य किया हुआ है।
जानकारी
प्रधानमंत्री के स्टाफ पर भी लगा जुर्माना
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री, उनके स्टाफ और पत्रकारों पर महामारी के खिलाफ लड़ाई के नियम न मानने और खासतौर पर मास्क न लगाने के लिए जुर्माना लगाया गया है।
विरोध
मास्क के खिलाफ रहे हैं बोरिसोव
बोरिसोव बीते मंगलवार को देश के दक्षिण पश्चिमी इलाके में स्थित रिला मोनेस्ट्री की तरफ जाने वाली सड़क के पुनर्निमाण कार्य की शुरुआत करने के लिए गए थे।
चर्च में बिना मास्क प्रवेश करने से पहले उन्होंने मोनेस्ट्री के अधिकारियों से बात की थी।
61 वर्षीय रूढ़िवादी नेता बोरिसोव महामारी की शुरुआत से ही मास्क के खिलाफ रहे हैं और उन्होंने ऐहतियात के तौर पर मास्क लगाने से इनकार कर दिया है।
कोरोना वायरस
बुल्गारिया में 5,000 से कम मामले
बुल्गारिया यूरोप के उन देशों में शामिल है, जो कोरोना वायरस से सबसे कम प्रभावित हुए हैं।
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यहां 8 मार्च से पाबंदियां लगाई गई थी। हालांकि, मई के अंत में पाबंदियां हटने के बाद यहां रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या बढ़ी है।
पहले यहां रोजाना 30-40 मामले मिलते थे, जो अब बढ़कर 100 से ज्यादा हो गए हैं।
अभी तक यहां 4,831 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया जा चुका है।
संबोधन
प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य क्या बातें कही?
देश के नाम अपने संबोधन की शुरूआत करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम अनलॉक 2 के साथ-साथ ऐसे मौसम में प्रवेश कर रहे हैं जब बीमारियां बढ़ जाती हैं, इसलिए देशवासियों से प्रार्थना है कि वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखें।"
उन्होंने आगे कहा कि लोगों को फिर से लॉकडाउन की तरह गंभीरता से नियमों का पालन करना होगा, विशेषकर कंटेनमेंट जोन में। उन्होंने लोगों से नियमों का उल्लंघन करने वालों को टोकने और समझाने को भी कहा।
अपील
मास्क पहनना है जरूरी
कोरोना वायरस के संक्रमण को आगे फैलने से रोकने के लिए मास्क पहनना, सोशल डिस्टेेंसिंग का पालन करना और बार-बार हाथ साफ करते रहना जरूरी है।
विशेषज्ञों का मानना है कि अगर ज्यादा से ज्यादा लोग घर से बाहर निकलते समय मास्क पहने तो कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को रोका जा सकता है।
इसलिए हम भी आपसे अपील करते हैं कि बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं। इससे आप भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी।