UK में बुधवार को रिकॉर्ड दैनिक मामले, डेल्टा और ओमिक्रॉन मचा रहे कोहराम
कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वेरिएंट ने प्रसार के बीच यूनाइटेड किंगडम (UK) में बुधवार को 78,610 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरूआत के बाद से देश में एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं। ये पिछले रिकॉर्ड मामलों से लगभग 10,000 ज्यादा हैं। देश में अभी तक लगभग 1.11 लाख लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है। विशेषज्ञों ने आने वाले कुछ दिनों में मामलों के और बढ़ने की आशंका व्यक्त की है।
रिकॉर्ड मामलों के पीछे डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट्स
UK में इन रिकॉर्ड मामलों के पीछे कोरोना वायरस के दो सबसे अधिक संक्रामक वेरिएंट, डेल्टा और ओमिक्रॉन, हैं। डेल्टा वेरिएंट पिछले कई महीने से देश में फैल रहा है, वहीं ओमिक्रॉन के मामले हालिया समय में सामने आए हैं। हालांकि ओमिक्रॉन डेल्टा से भी अधिक तेजी से बढ़ रहा है और देश में अभी तक ओमिक्रॉन के 10,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हो चुकी हैं। इनमें से कम से कम 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आने वाले दिनों में कई बार टूटेगा दैनिक मामलों का रिकॉर्ड- मुख्य चिकित्सा अधिकारी
इंग्लैंड के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रोफेसर क्रिस विटी ने चेतावनी देते हुए कहा कि आने वाले हफ्तों में कई बार दैनिक मामलों का रिकॉर्ड टूटेगा। उन्होंने कहा कि देश दो महामारियों का सामना कर रहा है, जिनमें से एक बेहद तेजी से बढ़ ओमिक्रॉन के कारण आई है और दूसरी डेल्टा वेरिएंट के कारण। उन्होंने लोगों से क्रिसमस के मौके पर गैरजरूरी कार्यक्रमों से बचने और बेहद आवश्यक होने पर ही अन्य लोगों से मिलने की भी अपील की।
कुछ इलाकों में लगभग दो दिन में दोगुने हो रहे मामले- प्रधानमंत्री जॉनसन
हाल ही में ओमिक्रॉन के कारण संक्रमण की भीषण लहर की चेतावनी देने वाले UK के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि देश के कुछ इलाकों में मामलों के दोगुने होने की दर दो दिन से भी कम है। उन्होंने कहा, "मुझे डर है कि हफ्ते-दर-हफ्ते अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या भी 10 प्रतिशत बढ़ रही है और लंदन में ये लगभग एक-तिहाई बढ़ गई है।" ओमिक्रॉन लंदन में सबसे हावी वेरिएंट बनने के करीब है।
जॉनसन की क्रिसमस पर लोगों से सोच-समझकर घुलने-मिलने की अपील
जॉनसन ने कहा कि सरकार रेस्टोरेंट्स, पब और इकट्ठा होने पर पाबंदी लगाकर क्रिसमस के कार्यक्रमों को रद्द नहीं कर रही है, लेकिन लोगों को अन्य लोगों के साथ घुलने-मिलने से पहले सोचना चाहिए। जॉनसन ने संक्रमण को रोकने के लिए पाबंदियां लगाने का प्रस्ताव भी रखा था जिसे उनके 100 से अधिक सांसदों ने खारिज कर दिया। हालांकि इनडोर जगहों पर मास्क पहनने और बड़े कार्यक्रमों के लिए कोविड पास जैसी पाबंदियां लागू की गई हैं।
ओमिक्रॉन अब तक का सबसे बड़ा खतरा- स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी प्रमुख
इससे पहले UK स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी की प्रमुख डॉ जेनी हैरिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि महामारी की शुरूआत के बाद से ओमिक्रॉन अभी तक का सबसे बड़ा खतरा है। एक संसदीय समिति के सामने उन्होंने कहा, "अगले कुछ दिन में हम जो आंकड़े देखने जा रहे हैं वो पिछले वेरिएंट्स की वृद्धि दर के मुकाबले बहुत अधिक होंगे।" वेरिएंट को रोकने के लिए अभी UK में बूस्टर खुराक लगाई जा रही हैं।